1) ऋषभ पंत पर भारी पड़ा बड़बोलापन, पंजाब किंग्स ने किया इस खिलाड़ी को पुराने बयान के लिए Troll
ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं जा रहा है, ना वो कप्तानी में कमाल कर पा रहे हैं और ना ही उनका बल्ला चल रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी Troll हो रहे हैं, इस बीच पंजाब टीम ने भी इस खिलाड़ी को Troll किया है और उसका कारण पंत का एक पुराना बयान है। ऋषभ पंत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो इस बार हुए मेगा ऑक्शन से जुड़ा है। इस इंटरव्यू में पंत ने बोला था-मुझे केवल एक ही चिंता थी, वो थी पंजाब और उनके पास सबसे अधिक पर्स था। लेकिन जब श्रेयस पंजाब गए, तो मुझे लगा कि मैं LSG में जगह बना सकता हूं। ऐसे में अब पंजाब टीम ने LSG के खिलाफ मैच के बाद इस बयान से जोड़कर पंत को ट्रोल किया है।
2) Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच, जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश
IPL 2025 के मुकाबलों में कई गजब के नजारे देखने को मिल रहे हैं, हर मैच से कोई ना कोई एक वीडियो जरूर वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जो LSG और पंजाब के बीच हुए मैच से सामने आया है। साथ ही इस वीडियो में पंजाब टीम के कोच का रिएक्शन देखने लायक था। वहीं इस सीजन में LSG टीम की ये दूसरी हार है, साथ ही अभी तक हुए इस टीम के तीन मैचों में कप्तान ऋषभ पंत अपने बल्ले से भी फेल रहे हैं। ऐसे में पंजाब के खिलाफ मैच हारने के बाद कप्तान पंत काफी ज्यादा निराश नजर आए, साथ ही उनको टीम के मालिक संजीव गोयनका भी ज्ञान देते हुए नजर आए और दोनों के बीच काफी देर तक बात चली।
3) हार के बाद ऋषभ पंत की लगी क्लास, कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए झक्कास
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम खास कमाल नहीं कर पा रही है, वहीं पंत भी लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। 27 करोड़ का दबाव इस खिलाड़ी पर साफ नजर आ रहा है, इस बीच मैच के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई है और इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान हो गया है। वहीं ऋषभ पंत LSG टीम के लिए सही से बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं, इस टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में पंत का बल्ला शांत रहा है। पहले मैच में कप्तान पंत खाता नहीं खोल पाए थे, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 15 रन निकले थे और पंजाब के खिलाफ हुए मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पंत और LSG के टीम मालिक को लेकर सोशल मीडिया पर गजब के मीम्स बनाए जा रहे थे।
4) पंजाब किंग्स के फैन्स ने LSG के गेंदबाज को खूब चिढ़ाया, जीत के बाद वायरल जेस्चर कर दिखाया
पंजाब किंग्स टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए LSG को उनके ही घरेलू मैदान पर मात दी, जहां अय्यर की कप्तानी वाली टीम की ये सीजन की लगातार दूसरी जीत है। दूसरी ओर इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया था, जो उनकी टीम के लिए ही हार के बाद आफत बन गया। वहीं IPL 2025 की अंक तालिका देख इस बार हर कोई हैरान है, जहां अब तक हुए मैचों के बाद गजब नजारा देखने को मिल रहा है। जो टीमें हर सीजन एक दम नीचे अपना सफर खत्म करती थी, वो अब टॉप तीन में है।
5) IPL 2025: “पंजाब वालों ने पिच बनाई…”, हार के बाद क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान, दे डाला ऐसा बयान
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे, जिसका श्रेयस अय्यर की टीम ने आसानी से पीछा कर लिया। यह इस सीजन में लखनऊ की दूसरी हार है और टीम पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर है। मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है।
6) जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था, सभी की खुशी अलग लेवल पर थी
IPL 2025 में पंजाब किंग्स अलग लय में नजर आ रही है, जहां इस टीम ने एक बार फिर से जीत की कहानी लिखी है। इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने LSG को मात दी, जिसके बाद पंजाब टीम का जीत का जश्न देखने लायक था और अब उसी से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, 22 गज पर एक बार फिर से पंजाब किंग्स के कप्तान यानी की श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला, साथ ही उनकी पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक लगाए, ऐसे में इस दौरान वो 52 रन बनाकर नाबाद लौटे और पहले मैच में भी उन्होंने 97 रन बनाए थे।
7) “अश्विन को ड्रॉप करने…..”- पूर्व क्रिकेटर ने दी CSK को आगामी मैचों से पहले अहम सलाह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रबंधन को रविचंद्रन अश्विन को पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोकने का सुझाव दिया है। CSK ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की, उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया। हालांकि, वे अपनी जीत की लय को जारी रखने में विफल रहे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लगातार दो मैच हार गए। CSK की लगातार हार के बाद, श्रीकांत ने उनके लाइनअप में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है और डेवोन कॉनवे और अंशुल कंबोज को लाने के लिए कहा है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 7-18 ओवरों के बीच अश्विन को गेंदबाजी करने के लिए कहा है।
8) LSG के इस गेंदबाज को BCCI ने दी कड़ी सजा, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। बीसीसीआई ने दिग्वेश पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें लखनऊ में मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान दिग्वेश ने प्रियांश को आउट करने के बाद उनके पास तक गए और उनके बगल में नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे।
9) संजीव गोयनका को भा गया श्रेयस अय्यर का खेल, मैच के बाद दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत
आईपीएल के 18वें सीजन के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ, जहां ऋषभ पंत की टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए LSG ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने इस टारगेट को 17वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुकाबले के खत्म होने के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका को श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत को टारगेट कर रहे हैं। PBKS के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका का ज्यादातर ध्यान अपनी टीम पर नहीं, बल्कि विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर था। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।