Skip to main content

ताजा खबर

1983 में आज ही के दिन कपिल देव ने खेली थी अब तक की सबसे महान वनडे पारी

1983 में आज ही के दिन कपिल देव ने खेली थी अब तक की सबसे महान वनडे पारी

TUNBRIDGE WELLS – JUNE 18: Kapil Dev batting, Cricket World Cup 1983, India v Zimbabwe at Tunbridge Wells (Zonal). (Photo by Patrick Eagar/Popperfoto via Getty Images)

कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। भारतीय टीम ने सभी बाधाओं को पार करते हुए देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया। तब इस टीम ने एकजुटता और अंत तक लड़ने की इच्छा शक्ति दिखाई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव (Kapil Dev) का शतक इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

बता दें कि 18 जून 1983 को ट्यूनब्रिज वेल्स के नेविल ग्राउंड में भारत का सामना जिम्बाब्वे से हुआ था। इस मैच में भारत को जीत की सख्त जरूरत थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कहर बरपाया था।

तब छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कपिल देव (Kapil Dev) ने शुरुआत में सतर्क होकर खेला। रोजर बिन्नी ने कपिल का पूरा साथ दिया और छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बिन्नी और रवि शास्त्री लगातार गेंदों पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 78/7 हो गया।

कपिल देव ने खेली थी 175 रनों की नाबाद पारी

फिर कपिल देव (Kapil Dev) ने पलटवार शुरू किया और 26वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। मदन लाल और सैयद किरमानी ने उनका बखूबी साथ दिया। हरियाणा हरिकेन ने उस मैच में अकेले ही दमखम दिखाया। कपिल देव अंत में 138 गेंदों पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने निर्धारित 60 ओवरों में 266/8 का स्कोर खड़ा किया। अपनी पारी के दौरान कपिल देव ने 16 चौके और छह छक्के लगाए।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत सधी हुई रही और उनके सलामी बल्लेबाजों ने 44 रन जोड़े। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। अंत में जिम्बाब्वे की टीम 57 ओवर में 235 रन पर आउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 31 रनों से अपने नाम किया।

मदन लाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। वहीं रोजर बिन्नी ने दो विकेट लिए। इसके अलावा कपिल देव, बलविंदर संधू और मोहिंदर अमरनाथ ने एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले को क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी वापसी में से एक के रूप में जाना जाता है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, PBKS vs CSK Match Prediction: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X)PBKS vs CSK Match Prediction: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को...

SM Trends: 7 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 7 Aprilआईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 अप्रैल को खेला गया था।...

बुमराह के आगे रोहित ने टेके नेट्स में घुटने, यॉर्कर गेंद के खिलाफ करते नजर आए संघर्ष

Rohit And Jasprit Bumrah (Image Credit-Instagram)जसप्रीत बुमराह की वापसी से MI टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है, दूसरी ओर बुमराह पुरी लय में नजर आ रहे हैं। जिसका...

IPL 2025: PBKS vs CSK, मैच-22 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

PBKS vs CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का शानदार मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच चंडीगढ़ में होगा। चेन्नई...