BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

19 वर्षीय बच्ची को बस के नीचे फेंकना सही नहीं था: हरमनप्रीत कौर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज के सवाल पर दिया करारा जवाब

#image_title

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

7 जनवरी को नवी मुंबई के डॉक्टर डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं दूसरे टी20 के बाद अब तीन मैच की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 1-1 की बराबरी कर ली है।

इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 40 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम किया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन श्रेयंका पाटिल ने मुकाबले के 19वें ओवर में 17 रन लुटा दिए और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

इस ओवर से पहले युवा खिलाड़ी ने तीन ओवर में 23 रन दिए थे। भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर को श्रेयंका पाटिल का प्रदर्शन बहुत ही खराब लगा और उन्होंने युवा गेंदबाज को जमकर फटकार लगाई।

अगर श्रेयंका पाटिल ने अपने अंतिम ओवर में अच्छी गेंदबाजी की होती तो शायद चीज़ें काफी अलग होती: हरमनप्रीत कौर

मैच खत्म होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने प्रेजेंटेशन पर कहा कि, ‘अगर श्रेयंका पाटिल अपने अंतिम ओवर में अच्छी गेंदबाजी करती तो शायद चीज़ें काफी अलग हो सकती थी। हम लगातार मिडिल ओवर्स में विकेट ले रहे थे और हमें मौके मिल भी रहे थे जो काफी सकारात्मक बात थी। उन्हें अभी भी अपने खेल में बदलाव की बेहद जरूरत है।

हम लोगों ने ऐसे मैच काफी खेले हैं लेकिन टीम में कई युवा चेहरे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर करना चाहेंगे।’ अपनी साथी खिलाड़ी के बारे में हरमनप्रीत की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने श्रेयंका को बस के नीचे फेंकने के लिए भारतीय कप्तान की आलोचना की। इस पर भारतीय महिला टीम की कप्तान ने जवाब दिया कि, ’19 वर्ष की लड़की को बस के नीचे फेंकना सही नहीं है।’

Throwing a 19yo kid under the bus is not done #INDvAUS https://t.co/01JuaxJLxG

— Dodda Ganesh ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) January 7, 2024

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तीसरा और अंतिम टी20 9 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। देखना यह है कि तीसरे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

Exit mobile version