Skip to main content

ताजा खबर

19 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

19 मार्च Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

1) विराट कोहली की वजह से BCCI इस नियम में देने जा रहा है ढील, विदेशी दौरे पर परिवार से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर, भारतीय खिलाड़ियों के साथ परिवार की मौजूदगी के स्टे वाले नियम में बड़ा बदलाव कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी बड़ा बयान दिया है। इन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान लंबे समय तक अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, तो उन्हें अनुमति के लिए क्रिकेट बोर्ड को आवेदन करना होगा। बता दें कि इस नियम लेकर अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि हाई प्रेशर गेम और नाकारात्मक परिणामों के वक्त परिवार के साथ रहना एक खिलाड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एक खिलाड़ी अकेले होटल के कमरे में निराश नहीं बैठ सकता। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL से पहले माही को ‘Animal’ लुक में देखकर फैंस हुए हैरान, देखें वायरल वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हाल में ही एक नया अवतार देखने को मिला है। बता दें कि धोनी हाल में ही एक विज्ञापन में एनिमल फिल्म के लुक में नजर आए हैं, और वह हू-ब-हू बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तरह नजर आ रहे हैं, जैसे वह फिल्म में नजर आए। तो वहीं, धोनी के साथ इस विज्ञापन में फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने एनिमल फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा इस वीडियो में दोनों की बातचीत भी काफी अतरंगी है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) पैट कमिंस की कप्तानी में SRH इस सीजन जीत सकता है IPL खिताब, बन रहे हैं ऐसे संयोग

आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ही केवल एक ऐसी टीम है, जिसकी कप्तानी एक विदेशी खिलाड़ी (पैट कमिंस) संभाल रहा है। बाकी सभी 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं। आपको बता दें, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब सिर्फ एक टीम का कप्तान विदेशी है और बाकी सभी भारतीय। साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स) की केवल विदेशी कप्तान थे, बाकी सभी भारतीय। उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को फाइनल में पहुंचाया और चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2018 संस्करण में केन विलियमसन ही एकमात्र विदेशी कप्तान थे। विलियमसन के नेतृत्व में टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। यानी कि अब तक दो बार जब भी कोई एक टीम का कप्तान विदेशी रहा है तो वह फाइनल में पहुंची है और खिताब जीती है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “मेरे बारे में अफवाह फैली, लेकिन मुझे अपनी ताकत…”, श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान आया सामने

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने बताया कि जब वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें अपनेपन का अहसास होता है। “मुझे लगता है कि मैं नंबर 4 की स्थिति का हकदार हूं। चाहे वह 2023 वर्ल्ड कप हो या अब चैंपियंस ट्रॉफी, मुझे नंबर 4 पर आकर सबसे ज्यादा मजा आया। इससे मुझे अपनेपन का अहसास होता है और यहीं मैं निखर कर आता हूं। जब भी मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा, मिडिल ऑर्डर में बैलेंस देने के लिए मैं इसे अथक रूप से दोहराऊंगा।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की हुई मौत, भीषण गर्मी के कारण मैदान पर चार बार गिरे

पाकिस्तानी मूल के एक क्लब क्रिकेटर जुनैल जफर की भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई। चालीस वर्ष से अधिक उम्र के खान पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ ओल कोंकोर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे। न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार 40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर बल्लेबाजी के बाद खान चार बजे मैदान पर गिर पड़े। (पढ़ें पूरी खबर)

6) हारिस राउफ ने खोल दी अपने देश की पोल, कहा- लोग पाकिस्तान के हारने का इंतजार करते हैं 

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। युवाओं से सजी पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हारिस राउफ ने कहा, ”पाकिस्तान में खिलाड़ियों की आलोचना करना आम बात है। ये युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका दिया गया है। अगर आप बाकी टीमों पर नजर डालें तो युवाओँ को खुली छूट दी जाती है। उन्हें 10-15 मैच दिए जाते हैं। जब आप पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, आप संघर्ष करते हैं ये पाकिस्तान में आम है। लोग हमें हारते हुए देखने का इंतजार करते हैं। लोगों की अपनी राय है।” (पढ़ें पूरी खबर)

7) पृथ्वी शॉ की हालत देख दोस्त का छलका दर्द, 10 बजे सोने और डाइट बदलने की दी सलाह

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट पर शशांक सिंह ने कहा कि पृथ्वी शॉ को कम आंका गया है और अगर वह अपने बेसिक्स पर वापस जाएं तो वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं। शशांक सिंह ने कहा, ”पृथ्वी शॉ को कम आंका गया है। अगर वह अपनी पुरानी चीजों पर काम करे, वह सब कुछ हासिल कर सकता है। मैं उसको तब से जानता हूं जब वह 13 साल का था। क्योंकि मैंने मुंबई में उनके साथ क्लब क्रिकेट खेला है। अगर आप मुझसे पूछें कि उनके साथ क्या गलत है, तो उनका कुछ चीजों पर अलग नजरिया है।” (पढ़ें पूरी खबर)

8) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा प्लान बना श्रेयस अय्यर के लिए वरदान? खुद ही खोला राज

श्रेयस अय्यर ने क्रिकइट को दिए इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नंबर चार पर दमदार बल्लेबाजी करने को लेकर कहा, “नंबर 4 के रूप में मेरी भूमिका में, गति को बनाए रखना और अपनी मनचाही शुरुआत के बाद पारी को आगे बढ़ाना जरूरी था। मुझे समझ में आ गया कि मेरी भूमिका साझेदारी बनाना और टीम के लिए एक मंच तैयार करना है।” दुबई में स्पिन को अच्छी तरह से खेलने पर उन्होंने कहा, “यह वैसा ही है जैसे हम स्पिनिंग ट्रैक पर खेलते हुए बड़े हुए हैं, खासकर मुंबई में जहां आपको विकेट पर मुश्किल से घास दिखती है। मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था कि आपको अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहिए और फुटवर्क मजबूत होना चाहिए।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) टिम साइफर्ट ने उड़ाए शाहीन शाह अफरीदी के होश, एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के और बटोरे…

शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का प्रीमियर बॉलर कहा जाता है, लेकिन शाहीन अफरीदी के टिम साइफर्ट ने होश उड़ा दिए। शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर ने छक्कों की झड़ी लगा दी। बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में टिम साइफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाया और उनके ओवर में 4 छक्कों समेत कुल 26 रन बटोर लिए। इससे न्यूजीलैंड को अच्छा खासा मोमेंटम 136 रनों की चेज में मिला। इसका फायदा बाकी के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया। हालांकि, इसी मैच के पहले ओवर में टिम साइफर्ट शाहीन के खिलाफ एक रन भी नहीं बना सके थे। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

RCB vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, देखें स्टार बल्लेबाज का रिकॉर्ड-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी...

RCB vs GT Dream11 Prediction, मैच-14, प्लेइंग XI, आईपीएल फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, इंजरी अपडेट & पिच रिपोर्ट for IPL 2025

RCB vs GT (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2024 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।...

अपने डेब्यू मैच को लेकर अश्वनी कुमार ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन सा विकेट था उनके लिए सबसे ज्यादा खास

Ashwini Kumar (Photo Source: IPL/BCCI)मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एक एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराया। इस जीत में युवा तेज गेंदबाज अश्वनी...

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 फॉर्मेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय

MS Dhoni & Suryakumar Yadav (Photo Source: X)सूर्यकुमार यादव की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी ने न केवल मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी जीत दिलाई,...