IND vs AUS Fifth T20 (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और अंतिम टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
बता दें, भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 55 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि चार विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा ने श्रेयस अय्यर का काफी अच्छा साथ निभाया और 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। यह जितेश शर्मा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच है। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और सलामी बल्लेबाज Josh Phillippe मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। तमाम फैंस को Josh Phillippe से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे।
मुकेश कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता
Josh Phillippe का विकेट मुकेश शर्मा ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 161 रनों की जरूरत है और भारत ने पहला विकेट अपने नाम कर लिया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास कई अच्छे खिलाड़ी है जो इस मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी लग चुका है। रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया।