भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को भारतीय मेंस टीम का हेड कोच बनाने की प्लानिंग कर रहा है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के साथ ही समाप्त हो जाएगा। वहीं जो अगला नया कोच बनेगा वो 31 दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल तक टीम की सेवा करेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच इस कोचिंग की दुनिया के सबसे बड़े व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में CSK फ्रेंचाइजी को पांच ट्रॉफी दिलाई है। इसके अलावा, वह आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच हैं, वो 16 साल से CSK की कोचिंग कर रहे हैं। अपने कोचिंग कार्यकाल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के बाद, 51 वर्षीय फ्लेमिंग भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं।
स्टीफन फ्लेमिंग बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच
मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस ने सुत्रों के हवाले से बताया कि बीसीसीआई फ्लेमिंग को द्रविड़ की जगह जिम्मेदारी संभालने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में देख रहा है। भारतीय टीम के अगले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में परिवर्तन के दौर से गुजरने की संभावना है और ऐसे में फ्लेमिंग का कोचिंग का लंबा अनुभव फायदेमंद साबित हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के दौरान फ्लेमिंग के साथ अनौपचारिक चर्चा पहले ही हो चुकी है। हालांकि, 51 वर्षीय फ्लेमिंग ने फ्रेंचाइजी छोड़ने की इच्छा के बारे में सीएसके मैनेजमेंट से बात नहीं की है। फ्लेमिंग साल 2009 में सीएसके के हेड कोच बने थे। वो तब से लेकर अब तक CSK टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। या फिर कम से कम 2 साल तक फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशनल का हेड कोच रहा हो। इसके अलावा, एसोसिएट मेंबर टीम/आईपीएल टीम या ऐसी किसी बड़ी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर नेशनल ए टीम का कम से कम 3 साल तक कोच रहा हो। कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।