Skip to main content

ताजा खबर

150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)

इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इसी के साथ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

बता दें, चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भाग नहीं ले पाए हैं। हालांकि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रोहित शर्मा को इस खास उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

यह रही सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी:

Suryakumar Yadav Insta Story

बता दें, रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 150 मुकाबले खेले है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग है जिन्होंने 134 टी20 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डाकरेल है। उन्होंने अभी तक 128 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिन्होंने 124 टी20 मैच खेले हैं।

रोहित शर्मा ने अभी तक 150 टी20 मैच में 31 के ऊपर के औसत से 3853 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा की कप्तानी भी काफी अच्छी रही है और उन्होंने 53 टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 40 मैच जीते हैं।

इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। मेजबान 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। अब देखना यह है कि दूसरे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है? अभी तक भारतीय टीम ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं। भारत को दूसरा टी20 जीतने के लिए 153 रनों की जरूरत है।

 

 

আরো ताजा खबर

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर...