MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 अगस्त का दिन शायद ही कोई फैन भूल सकता है। दरअसल, आज ही के दिन टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने एक फैसले से करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। सिर्फ माही ने ही बल्कि उनके जिगरी दोस्त और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने एक फैसले से सबको चौंकाया था।
बता दें कि 15 अगस्त के ही दिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। धोनी ने सबसे पहले साल 2014 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था और ठीक उसके छह साल बाद 15 अगस्त साल 2020 को सीमित ओवरों के फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लिया।
धोनी ने इस जानकारी को इंस्टाग्राम पर किया था शेयर
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खबर अपने फैंस को शेयर की थी। धोनी ने इस जानकारी को इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए शेयर किया था। उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी की एक वीडियो शेयर की थी। माही ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था कि, थैंक्स, आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 1929 बजे से मुझे रिटायर समझें।
बता दें इस दौरान धोनी ने मुकेश कुमार का एक गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ अपने वीडियो के बैकग्राउंड में लगाया था। वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना ने भी इसी दिन संस्यास का ऐलान किया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘एमएस धोनी आपके साथ खेलना और कुछ नहीं बल्कि बहुत अच्छा था। गर्व के साथ अपने दिल से कहना चाहता हूं, मैं इस जर्नी में आपके साथ शामिल होना चाहता हूं। धन्यवाद, भारत। जय हिन्द
बता दें दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े टूर्नामेंट जिताने में बेहद अहम रोल निभाया है। धोनी को दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है और वह युवा खिलाड़ियों के आइडियल हैं। फिलहाल धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।
यहां पढ़ें: World Cup 2023: इस कारण से BCCI और ICC द्वारा अलग-अलग होगी टिकटों की बिक्री, रिपोर्ट आई सामने