Skip to main content

ताजा खबर

15 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Photo Source: X
Photo Source X

1) इस दिग्गज ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, कई खिलाड़ियों के बना चुके हैं करियर

आज यानी 14 मार्च को टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड नितिन पटेल इस महीने के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे। भारत के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका करियर नितिन पटेल ने बचाया और बनाया है। पटेल इससे पहले टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए फिजियो के तौर पर काम कर चुके हैं। अब BCCI को जल्द ही उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक नितिन पटेल फिलहाल नोटिस पीरियड पर हैं, जो मार्च में पूरा हो जाएगा।

2) तीन संभावित खिलाड़ी जो ले सकते हैं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह की जगह

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भाग लेते हुए देखा नहीं जाएगा।

3) जब राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन से राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के बारे में पूछा था, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में संजू सैमसन को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। 2013 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ एक खिलाड़ी के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत की थी। उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब हाल ही में संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान टीम में अपने समय को लेकर बड़ा बयान दिया। संजू सैमसन ने उस समय को याद करते हुए राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि, ‘यह काफी मजेदार बात है। मेरे पहले सीजन में राहुल सर ने मुझे ट्रायल के दौरान पहचाना था।

4) IPL 2025: विकेटकीपर को ना हो परेशानी इसलिए बीसीसीआई ने नए नियम किए लागू, जाने क्या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के सब्सीट्यूशन को लेकर नए नियम लागू किए हैं। यह नए नियमों के तहत फ्रेंचाइजी को विशेष परिस्थितियों में अस्थाई रिप्लेसमेंट पर हस्ताक्षर करने की अनुमति है, जिसमें विशेष रूप से विकेटकीपर और उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो सीजन के अंत तक चोटिल हो सकते हैं। नियम के तहत कोई भी फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को कुछ ही मैच के लिए साइन नहीं कर सकती है और फिर वह उन्हें रिलीज भी नहीं कर सकती है।

5) आईपीएल के टॉप 9 रिकॉर्ड्स जो किसी के लिए भी तोड़ना है नामुमकिन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई धमाकेदार मैच खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इसमें कई रिकॉर्ड्स टूट भी चुके हैं और बन भी चुके हैं। हालांकि, कुछ रिकॉर्ड जैसे भी हैं जिन्हें तोड़ना अब बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

6) IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो इस सीजन KKR के लिए बन सकते हैं स्टार परफॉर्मर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इसको लेकर रोमांच अपने चरम पर है क्योंकि गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए कमर कस रही है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 22 मार्च, 2025 को आरसीबी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। केकेआर की नजरें अपने चौथे आईपीएल खिताब पर टिकी हैं, ऐसे में प्रशंसकों की निगाहें उन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर होंगी जो इस सीजन में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 

7) VIDEO: आईपीएल 2025 से पहले रिंकू सिंह ने केकेआर टीम के साथियों संग जमकर मनाई होली

देशभर में आज होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों के इस त्यौहार पर क्रिकेटर्स भी खूब रंग जमा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी जमकर होली मनाते हुए नजर आए हैं। इस दौरान केकेआर के अन्य खिलाड़ियों ने भी होली का लुत्फ उठाया। दरअसल, फ्रेंचाइजी ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है, जिसमें रिंकू सिंह अन्य खिलाड़ियों संग गुलाल उड़ाते हुए दिख रहे हैं। वह पूल के किनारे खड़े हैं और ढोल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही केकेआर ने इस वीडियो को अपलोड किया, वह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।

8) कोचिंग स्टाफ में हुए बदलाव के साथ-साथ नए कप्तान के नेतत्व में केकेआर जीतना चाहेगी आईपीएल 2025 का खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। फ्रेंचाइजी ने सीजन शुरू होने से पहले रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे,‌ मेंटर ड्वेन ब्रावो, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने आगामी सीजन के लिए अपना-अपना पक्ष रखा और साथ ही टीम की तैयारी को लेकर भी खुलासा किया। अजिंक्य रहाणे‌ ने कहा कि, ‘टीम की कप्तानी मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं मैनेजमेंट को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है।

আরো ताजा खबर

VIDEO: विकेट के पीछे दिखा एमएस धोनी का मास्टर क्लास, 5g से भी तेज गति से बिखेरी गिल्लियां, फिल साल्ट भी हो गए सन्न

MS Dhoni (Photo Source: X)IPL 2025 का 9वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीएसके के होम ग्राउंड में खेल जा रहा है। इस मैच में चेन्नई...

IPL 2025: GT vs MI मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

GT vs MI (Photo Source: X)आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला 29 मार्च शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।...

विराट कोहली ने चकनाचूर किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

Virat Kohli (Photo Source: IPL)आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 28 मार्च को खेला जा रहा है। CSK ने टॉस जीतकर...

VIDEO: हेलमेट पर लगी गेंद… किंग कोहली ने फिर छक्का जड़ गेंदबाज से लिया बदला

Virat Kohli (Photo Source: X)आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर...