Skip to main content

ताजा खबर

15 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)
Image Credit Twitter X

1. IPL 2025: कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर हैं इस टूर्नामेंट में कितने सफल? जाने यहां

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और तमाम क्रिकेट फैंस आगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। पंजाब किंग्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर के आईपीएल में कप्तान के रूप में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 70 मैचों में 38 में जीत दर्ज की है, जबकि 29 मैच हारे हैं।

2. तीन खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल से हो सकते थे बेहतर विकल्प

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाला है। लेकिन फिर भी करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल में से किसी एक को कप्तानी मिल सकती थी।

3. सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के साथ किया मजेदार Prank, इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों ने मनाई जमकर होली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने होली के पावन पर्व को अपनी टीम के साथियों के साथ जमकर मनाया। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

4. IPL 2025: कप्तान के रूप में कितने सफल हैं इस टूर्नामेंट में पैट कमिंस? जाने धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़ों के बारे में यहां

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने का तमाम फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे।  पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। पैट कमिंस ने 16 मैच में 9 में जीत दर्ज की है जबकि 7 मैच हारे हैं। धाकड़ खिलाड़ी का जीत का प्रतिशत आईपीएल में 56.25% है।

5. “मुझे धमकी भरे कॉल आ रहे थे, ऐसा लगा करियर खत्म हो गया”- वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और उन्हें लग गया था कि अब उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है। वरुण ने यूट्यूब शो में लोकप्रिय एंकर गोबीनाथ को बताया, ”ये मेरे लिए बेहद बुरा समय था। मैं डिप्रेशन में था। क्योंकि मुझे लगा कि इतना माहौल बनने के बाद मुझे जब विश्व कप के लिए चुना गया था तो मैं न्याय नहीं कर पाया था। मुझे एक भी विकेट न ले पाने का अफसोस है। उसके बाद तीन साल तक मुझे चुना नहीं गया। इसलिए मुझे लगता है कि डेब्यू से ज्यादा मेरे लिए कमबैक का रास्ता मुश्किल था। 2021 विश्व कप के बाद, मुझे धमकी भरे कॉल आए। भारत मत आना। अगर कोशिश करोगे तो कर नहीं पाओगे।

6. बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले लिया रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला, यहां जाने क्या है पूरा मामला

भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। हाल ही में एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,’उन्होंने यह दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। सभी लोगों का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। यही नहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने भी कप्तानी के लिए इच्छा जताई है।

7. क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 में भाग लेंगे जसप्रीत बुमराह, जाने कब होगी तेज गेंदबाज की मुंबई इंडियंस में वापसी?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आगामी टूर्नामेंट से पहले ऐसे कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो इस समय चोटिल हैं और उनका आगामी टूर्नामेंट में खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के अपने घर में खेले जाने वाले इस सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। मुंबई इंडियंस को अपने घर में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को खेलना है।

8. अक्षर पटेल के कप्तान बनने के बाद केएल राहुल ने दी उनको बधाई, साथ ही में IPL 2025 के लिए ये खास वादा

केएल राहुल को पिछले साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से जोड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान बनाए जाने पर केएल राहुल ने रिएक्ट किया है। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”बधाई बापू (अक्षर पटेल), आगे के सफर के लिए आपको शुभकामनाएं और हमेशा आपके साथ हूं।”

9. IPL ने बदल दी है भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा दावा

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही समय पर दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है। कार्तिक ने कहा, ”आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है । पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है।” उन्होंने कहा, ”हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है। भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के 3 स्टार प्लेयर्स और उनका प्रदर्शन इस लीग में कैसा रहा है, जानें यहां

Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)दिल्ली कैपिटल्स (DC) हमेशा से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई टीम रही है और इस सीजन में भी ऐसा ही है। इस सीजन उनके पास...

IPL 2025 में गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले, BCCI वापस लाने जा रहा है सालों पुराना नियम

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Getty)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 के लिए एक नया नियम लाने पर विचार कर रहा है। बोर्ड 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन...

“कप्तानी और बल्लेबाजी को जितना अलग रखेंगे, उतना ही अच्छा है”- शुभमन गिल का बड़ा बयान

Shubman Gill & Rahul Tewatia (Photo Source: IPL Official Website) गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल का मानना है कि एक सफल कप्तान को अपनी बल्लेबाजी को कप्तानी से अलग रखना...

“उन्हें विराट कोहली की तरह कप्तानी करने की जरूरत नहीं है”- रजत पाटीदार को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बयान

Rajat Patidar (Image Credit- Twitter X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया। पाटीदार...