PAK vs ENG (Photo Source: Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल हर दिन के साथ और बिगड़ते जा रहा है। जो भी टीम पाकिस्तान दौरे पर जा रही है, वहीं पाक टीम को उनके घर में मात देकर आ रही है। पिछले महीने बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। अभी इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में शान मसूद एंड कंपनी को करारी मात दी। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के हाथों मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ पाकिस्तान के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं, लेकिन इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जो शर्मसार कर देने वाला है। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी है जो एक पारी में 550+ रन बनाकर मैच पारी के अंतर से हारी है। आज तक कोई टीम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद कभी नहीं हारी है।
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर पारी से हारने वाली टीमों की लिस्ट पर नजर डालें तो, पाकिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था जब 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम एक पारी में 492 रन बनाकर पारी के अंतर से हारा था। इस लिस्ट में भारत का नाम भी दर्ज है। 2010 में भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 459 रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार गया था।
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर इनिंग के अंतर से मैच हारने वाली टीम
556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (पारी और 47 रन)*
492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (पारी और 10 रन)
477 – इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (पारी और 75 रन)
463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (पारी और 15 रन)
459 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (पारी और 25 रन)
पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें-
पाकिस्तान क्रिकेट में यह 5वां मौका है जब टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाकर मैच हारी है। वह इस लिस्ट के टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 बार, तो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ 2-2 बार घटी है।
5 – पाकिस्तान*
3 – ऑस्ट्रेलिया
2 – इंग्लैंड
2 – न्यूजीलैंड
2 – बांग्लादेश