Saint Lucia Kings. (Photo Source: Twitter)
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात की घोषणा की है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। CPL के बयान के मुताबिक यह शेड्यूल इस तरीके से तैयार किया जाएगा कि बीच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच ना हो।
पिछले सीजन की तरह कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में भी 6 टीमों के बीच 30 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे जिसमें एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फाइनल मैच भी शामिल है। पिछले साल की विजेता टीम सेंट लूसिया किंग्स, बारबाडोस रॉयल्स, गयाना अमेजॉन वॉरियर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, एंटीगुआ एंड बरबुडा फॉल्कंस, और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के खिलाफ खेलेगी।
CPL के चीफ एग्जीक्यूटिव पीट रसल ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि हम एक बार फिर से क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ काम कर रहे हैं। आगामी सीजन में भी सभी खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। 2024 सीजन अभी तक का हमारा सबसे सफल रहा है और हम यही कोशिश करेंगे कि आगामी संस्करण भी पहले से ज्यादा बेहतर हो।’
जल्द ही होगी वेन्यू और शेड्यूल की घोषणा
बता दें कि, अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आगामी सीजन में भी खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने चार बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है जबकि गयाना अमेजॉन वॉरियर्स सात बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
पिछले सीजन में सेंट लूसिया किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। फिलहाल यह देखना बेहद जरूरी है कि आगामी सीजन में सभी टीमें कैसा प्रदर्शन करती है। बहुत जल्द क्रिकेट वेस्टइंडीज आगामी टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा करेंगे।