BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“130 नहीं इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी….” बाबर आजम को वर्ल्ड कप से पहले मिली वार्निंग, भारत को इससे कितना खतरा?

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप को बस कुछ हफ्ते बचे हुए हैं और सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं, हमने बीच आईपीएल पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग देखी थी जो बेहद ही अनोखी थी। खिलाड़ी क्रिकेट पिच की जगह आर्मी कैंप ट्रेनिंग ले रहे थे, जो शायद उन्हें ही पता होगी की आखिर इसका क्या लाभ मिलेगा।

जैसे-कैसे टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जाग उठे हैं और टीम के साथ-साथ कप्तान को नसीहत दे रहे हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तान कप्तान मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम को बल्लेबाजी की अच्छी क्लास दी है। मिस्बाह-उल-हक ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम को सलाह दी है की उन्हें स्थितियों के आधार पर अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

बाबर आजम भले ही टी20 क्रिकेट में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी हमेशा से चर्चा का विषय रही है। बाबर की स्ट्राइक रेट और मैच के अनुसार गियर बदलने को लेकर अक्सर उनसे सवाल किए जाते हैं क्योंकि वह 130-140 की स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। मिस्बाह का मानना ​​है कि अगर मैच की स्थिति की मांग हो तो बाबर को 160-170 या 200 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पूर्व कप्तान का यह बयान हाल ही में टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में आयरलैंड के खिलाफ बाबर की 42 गेंदों में 75 रन की पारी के बाद आया। उनकी कप्तानी में, पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया। बाबर इस सीरीज में 66 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 132 रन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

आइए पढ़ें बाबर आजम को मिस्बाह उल हक ने कहा सलाह दी

‘बाहरी शोर आप पर किसी न किसी तरह प्रभाव डालता है। हालांकि, महान खिलाड़ी जो मानसिक तौर पर काफी मजबूत होते हैं, वह इन चीजों से प्रेरणा लेते हैं। हमने यह आयरलैंड में देखा है। जहां बाबर आजम ने अपने स्ट्राइक रेट पर काम किया। उम्मीद यही है कि वह इस तरह ही बल्लेबाजी करेंगे। दरअसल टीम को इस तरह की पारी की जरूरत थी। अगर परिस्थिति एंकर रोल का डिमांड करती है तो वह एक एंकर की भूमिका निभा सकते हैं।’

संभावित रूप से आपको खुद को उस स्तर पर रखना होगा कि आप 160-170 या 200 के स्ट्राइक रेट तक पहुंच सके। अगर मेरी टीम को 200 रन की जरूरत है और मैं 130 के स्ट्राइक रेट से खेलूंगा, जबकि बाक़ी लोग आक्रामक अंदाज में खेलेंगे तो ऐसा नहीं होना चाहिए। यह बाबर आजम के लिए महत्वपूर्ण बात होगी।’

Exit mobile version