Skip to main content

ताजा खबर

13 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ravindra Jadeja (Pic Source-X)
Ravindra Jadeja Pic Source X

1) द हंड्रेड टूर्नामेंट में जेम्स एंडरसन का खेलने का सपना टूटा,‌ अनुभवी तेज गेंदबाज रहे Undrafted

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आगामी पुरुष द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में भाग लेते हुए नहीं देखा जाएगा। जेम्स एंडरसन आगामी टूर्नामेंट में Undrafted गए हैं। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में भी उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई टीमों के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। हालांकि जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

2) IPL 2025: जानें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर कैसा है प्रदर्शन?

आईपीएल के आगामी सीजन का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, साल 2022 आईपीएल सीजन से अस्तित्व में आई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

3) IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जियोस्टार ने लाॅन्च किया ‘यहां सब पाॅसिबल है कैंपेन’, स्टार खिलाड़ियों को किया शामिल

आईपीएल के आगामी 18वें सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं, अब आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले, टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियो स्टार ने ‘यहां सब पाॅसिबल है कैंपेन’ लाॅन्च किया है। बता दें कि इस कैंपेन के तहत जियोस्टार ने सभी आईपीएल टीमों के कप्तान के साथ, एक क्रिएटिव एड शूट किया है, जो ‘यहां सब पाॅसिबल है’ की थीम पर आधारित है।

4) एक फ्रेम में धोनी के साथ नजर आए गौतम गंभीर, लेकिन दोनों के बीच फिर भी थी दूरियां

आए दिन धोनी के फैन्स गौतम गंभीर को Troll करते हैं, वहींं माही के फैन्स का ये सब करने का कारण काफी पुराना है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख धोनी और गंभीर के फैन्स हद से ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और ये तस्वीर अब इंटरनेट पर सुपर वायरल हो रही है। टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था, जिसके फाइनल मैच में लंका टीम के खिलाफ गंभीर ने शानदार पारी खेली थी।

5) सीएसके से जुड़ चुके हैं रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए बेताब है धाकड़ ऑलराउंडर

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ चुके हैं। जडेजा ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब वह आगामी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार होंगे। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा इस बात से काफी खुश नजर आए कि वह टीम से जुड़ चुके हैं। यही नहीं शानदार ऑलराउंडर चेन्नई और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

6) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को बेहतरीन तरीके से होस्ट करने के लिए आईसीसी ने पीसीबी को कहा शुक्रिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और UAE में किया गया था। इस बेहतरीन टूर्नामेंट में सभी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। यह महत्वपूर्ण इवेंट खत्म होने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहा है। यह इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला गया था और 29 साल के बाद पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।

7) आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्या हो सकती है सबसे मुश्किल परिस्थिति? आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के निचले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी लाइनअप में कमजोर कड़ी को लेकर अपना पक्ष रखा है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दो कम अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भले ही टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनके प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।

8) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हम D टीम को भी नहीं हरा पाए जो हमारे देश आई थी: कामरान अकमल ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई और लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान को उनके पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था। इसके बाद दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं पाकिस्तान का अंतिम लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 29 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में होस्ट किया गया था, लेकिन टीम बेहतर खेल नहीं सकी। इस बीच पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की है।

9) IPL 2025: 18वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 9 दिन बाकी और ‘9’ बार KKR ने किया है ये कारनामा

IPL 2025 के शुरू होने में अब महज 9 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सभी टीमें आगामी सीजन के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं और सभी की कोशिश यही है कि वो इस सीजन खिताब को अपने नाम कर सकें। बता दें कि IPL का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी।

আরো ताजा खबर

आईपीएल में क्या है अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड एक कप्तान के रूप में? आंकड़ों के बारे में जाने यहां

Ajinkya Rahane (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर...

गजब! गुजरात टाइटंस टीम ने अतरंगी तरीके से किया सिराज को जन्मदिन के मौके पर विश

(Image Credit- Instagram)मोहम्मद सिराज के लिए आज की तारीख यानी की 13 मार्च काफी खास है, जहां आज सिराज का जन्मदिन है। ऐसे में इस खास मौके पर उनकी नई...

मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित भी हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं: आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

KL Rahul (Photo Source: X)भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया कि जब आईपीएल 2025 मेगा नीलामी को वह देख रहे थे तब...

‘अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी, तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं’- इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान 

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने हाल में दिए...