BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

13 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

13 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

13 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Robin Uthappa, Karun Nair, Shoaib Akhtar, Virat Kohli, South Africa Team (Photo Source: X)

1. “रायुडू को पसंद नहीं करते थे विराट….इस वजह से 2019 वर्ल्ड कप से हुए बाहर”- उथप्पा का चौंकाने वाला खुलासा

रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि, “अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं आता था, उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। (अंबाती) रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बुरा लगता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं सहमत हूं लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते।” (पढ़ें पूरी खबर)

2. “अगर विराट को जगाना है तो उनको ये बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है”- अख्तर ने बताया Kohli की वापसी का तरीका

स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि,  “देखिए अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको ये बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, वो उठ जाएंगे। देखिए मेलबर्न में जो उन्होंने पारी खेली थी। तो वो जाग जाएंगे। बहुत सारे प्लेयर जिनके पास फॉर्म नहीं होती वो आ जाती है।” (पढ़ें पूरी खबर)

3. अर्जुन तेंदुलकर ने क्यों बंद कर दिया योगराज सिंह से कोचिंग लेना? राज से उठा पर्दा

अनफिल्टर्ड बाय समदिश’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में योगराज ने कहा- “सचिन के बेटे अर्जुन ने मेरे साथ 12 दिनों तक ट्रेनिंग की। उसने अपने रणजी डेब्यू मैच में शतक जड़ा था और आईपीएल में मुंबई टीम ने उसे खरीदा भी था। हालाँकि, अर्जुन ने मुझसे कोचिंग लेना बंद कर दिया क्योंकि अर्जुन का नाम किसी अन्य टीम के कोच के साथ जुड़ जाता।”

हालांकि, अचानक लिए गए इस फैसले के कारण स्पष्ट नहीं हैं। लेकिन योगराज ने कहा कि “अर्जुन को डर था कि अगर उसने मुझसे कोचिंग ली तो लोग क्या कहेंगे।” (पढ़ें पूरी खबर)

4. सिलेक्टर्स के रडार पर हैं करुण नायर, क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका?

करुण नायर इस वक्त जारी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक 6 पारियों में 664 के औसत से 664 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। नायर टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक ठोक बल्लेबाज ने अपनी टीम विद्रभ को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। टीम अब 16 जनवरी को महाराष्ट्र का सामना करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

5. CT2025 की न्यूजीलैंड टीम को लेकर बासित अली ने पाकिस्तान और भारत को दी कड़ी चेतावनी

बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप बहुत ही मजबूत है। यही नहीं स्पिनर्स को भी आगामी टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। भारत और पाकिस्तान को आगामी टूर्नामेंट में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी घातक साबित हो सकते हैं।’ (पढ़ें पूरी खबर)

6. Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का किया ऐलान, टेम्बा बावुमा करेंगे कप्तानी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (13 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, और रयान रिकेल्टन जैसे खिलाड़ी पहली बार 50-ओवर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड– टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, एनरिक नॉर्टजे (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2025 रिपोर्ट्स: आईपीएल में बेहद ही कड़े नियम ला रही बीसीसीआई, अब खिलाड़ियों की खैर नहीं!

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल 2025 में सभी खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता के नियमों को लागू किया जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अनुशासन पर सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसलिए अब आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल (GC) की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इस बदलाव के तहत, लेवल 1, 2 और 3 के नियमों के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार दंडित किया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

8. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदसलूकी..! फ्लाइट छूटी और फिर…

भारतीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने IndiGo Airlines की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। अभिषेक ने दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ सदस्य पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बल्लेबाज ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि समय पर पहुंचने के बावजूद फ्लाइट छूटने से उनकी छुट्टी का दिन बर्बाद हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

9. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, स्टार स्पिनर बाहर, 30 साल के प्लेयर को मिली कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम: हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी (पढ़ें पूरी खबर)

10. “उनके मैनेजर से बात करनी पड़ती है…”, MS Dhoni की ये आदत नहीं है रॉबिन उथप्पा को पसंद

रॉबिन उथप्पा ने Lallantop यूट्यूब चैनल पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए बताया, “हम रेगुरर्ली बात करते हैं। वह अपना फोन नहीं रखते जो एक बहुत बुरी और परेशान करने वाली आदत है। आप उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते। इतने करीबी दोस्त होने के बाद भी हमें उनके मैनेजर को सूचित करना पड़ता है कि हम आ रहे हैं।” (पढ़ें पूरी खबर

“This article is sourced from CricTracker’s feed”

Exit mobile version