Agni Chopra (Image Credit- Twitter X)
बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नी चोपड़ा (Agni Chopra) ने जारी रणजी ट्राॅफी 2024 में इतिहास रच दिया है। बता दें अग्नी खेले गए पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में हर एक मैच में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्राॅफी क्रिकेट इतिहास में अपने नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड बना लिया है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने खेले गए पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में शतक लगाया है। अग्नी चोपड़ा ने यह कारनामा जारी रणजी ट्राॅफी 2024 में किया है।
बता दें कि 25 साल का बाएं हाथ का ये युवा खिलाड़ी रणजी ट्राॅफी में मिजोरम क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। तो वहीं खबर लिखे जाने तक ग्रुप स्टेज में खेले गए चार मैचों में अग्नी चोपड़ा ने 111.0 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट व 95.87 की शानदार औसत से कुल 767 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। दूसरी ओर, अपने बेटे की इस उपलब्धि पर अग्नी चोपड़ा और विधू विनोद चोपड़ा की पत्नी व फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- प्राउडमाॅम
देखें अनुपमा चोपड़ा द्वारा शेयर ये खास पोस्ट
#proudmom https://t.co/Rde3Oc1LQ7
— Anupama Chopra (@anupamachopra) January 31, 2024
इसके अलावा आपको अग्नी चोपड़ा के बारे में जानकारी दें उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरूआत इसी साल जारी रणजी ट्राॅफी 2024 में की है। मिजोरम के लिए खेलते हुए उन्होंने सिक्किम के खिलाफ एक मैच की पहली पारी में 166 और दूसरी पारी में 92 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा अग्नी ने प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 7 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 24.85 की औसत से 174 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 50 रन रहा। तो वहीं टी20 फाॅर्मेट में उन्होंने 33.42 की औसत व 150.96 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 234 रन बनाए हैं।