BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

12 साल, 18 सीरीज, 4331 दिन के बाद भारत में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

New Zealand Team Celebration (Pic Source: X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम किया। इस मैच में कीवी टीम ने भारत को 113 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की। यह जीत न्यूजीलैंड के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा क्योंकि आज से पहले कभी भी न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

दोनों के बीच 69 साल से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं लेकिन अब जाकर कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच अपने नाम किया है। कीवी टीम ने पुणे टेस्ट के तीसरे दिन 359 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत की दूसरी पारी 60.2 ओवरों में 245 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में आयोजित पहला टेस्ट 8 विकेट से अपने नाम किया था।

4331 दिनों के बाद भारत अपने घर पर हारा टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि, इस हार के साथ ही टीम इंडिया का घर का गुमान टूट गया है। भारत ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। भारत को इससे पहले 2012 में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। इंग्लैंड ने तब चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। उसके बाद से भारत ने लगातार 18 सीरीज अपने घर पर जीते और उनके घर पर जीतने का सिलसिला आज 4331 दिनों के बाद खत्म हुआ।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था। भारत का कीवी टीम के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड शानदार है। दोनों ने आपस में अभी तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें भारत को 22 में जीत नसीब हुई। न्यूजीलैंड ने इस दौरान 15 टेस्ट में बाजी मारी और 28 ड्रॉ पर छूटे। हालांकि, मौजूदा सीरीज में रोहित एंड कंपनी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली मेहमान टीमें

इंग्लैंड (पांच बार, आखिरी बार 2012/13)

वेस्टइंडीज (पांच बार, आखिरी बार 1983/84)

ऑस्ट्रेलिया (चार बार, आखिरी बार 2004/05)

पाकिस्तान (1986/87)

दक्षिण अफ्रीका (1999/00)

न्यूजीलैंड (2024/25)

Exit mobile version