Skip to main content

ताजा खबर

10 बड़ी Sledging घटनाएं जो क्रिकेट में सुर्खियां बनी

Shahid Afridi and Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट खेल को सभी खिलाड़ी काफी जुनून के साथ खेलते हैं और सभी यही चाहते हैं कि वो अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने की वजह से कभी-कभी दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिल जाती है।

खिलाड़ियों के बीच में या टीमों के बीच में हमेशा ऐसा देखा गया है कि मैच में एक दूसरे के ऊपर दबाव डालने के लिए दोनों लोग Sledging करना शुरू कर देते हैं जिसके बाद चीजें और भी गंभीर हो जाती है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 घटनाओं के बारे में जिसको देख आपकी भी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे।

10- मोहम्मद कैफ बनाम मोहम्मद यूसुफ, 2005

Mohammad Kaif and Mohammad Yousuf. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलते हैं। तमाम क्रिकेट समर्थक भी इन दोनों टीमों के बीच के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। साल 2005 में जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था तब इन दोनों टीमों के बीच कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था।

दूसरी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 394 रन बनाने थे। हालांकि एक समय पाकिस्तान टीम के 4 विकेट 115 रन पर गिर गए थे और मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया था। चार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद यूसुफ ने काफी अच्छी तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

बता दें, मोहम्मद यूसुफ ने 87 गेंद में 22 रन बनाए। हालांकि जब मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब शॉट लेग में खड़े मोहम्मद कैफ ने बोल दिया कि, ‘ एक भी चौका नहीं मारा है 87 गेंदें खेल ली।’ मोहम्मद कैफ के इस Sledge के बाद मोहम्मद यूसुफ अपना विकेट गंवा बैठे और पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई।

9- ग्लेन मैकग्रा बनाम रामनरेश सरवन, 2003

Ramnaresh Sarwan and Glenn McGrath. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

2003 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और फाइनल टेस्ट मुकाबले में ग्लेन मैकग्रा ने रामनरेश सरवन को कुछ ऐसा बोल दिया जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने अपने चार विकेट 237 रन पर गंवा दिए थे।

इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सरवन को कहा कि, ‘ब्रायन लारा के D**K का Taste कैसा है? इस पर रामनरेश सरवन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता अपनी पत्नी से जाकर पूछो’ ग्लेन मैकग्रा को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उस समय उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘ अगर फिर से तुमने मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से लिया तो मैं तुम्हारा गला चीर डालूंगा।’

8- टिम पेन बनाम ऋषभ पंत, 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Tim Paine and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी हमेशा काफी अच्छी मुकाबले देखने को मिले हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों ही काफी मजबूत टीम हैं और दोनों को हराना इतना आसान नहीं है।

2019 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में मेजबान को 2-1 से हराया था। इस सीरीज में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच काफी बहस देखने को मिली थी।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में टिम पेन ने पंत को कहा कि, ‘मैं बताऊं, बड़ा एमएस वनडे टीम में वापस आ चुका है। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। अच्छा हुआ ऑस्ट्रेलिया की अपनी छुट्टियों को अपने और बढ़ा दिया। होबार्ट बहुत ही अच्छा शहर है और हमें ने एक अपार्टमेंट देना चाहिए जिसके सामने पानी गिर रहा हो। क्या तुम बेबी सीटिंग करोगे? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाता हूं तब तक तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखो।’

इस पर ऋषभ पंत ने जवाब दिया कि, ‘हमारे पास एक खास इंसान है। आपने कभी Temporary कप्तान का नाम सुना है? जडेजा आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ बोलते हैं कर कुछ नहीं सकते। अभी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन चले जाएंगे।’

7- ग्लेन मैकग्रा बनाम एडो ब्रांडेस, 1996 सिंगर ट्रॉफी

Glenn McGrath and Eddo Brandes. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को अपने क्रिकेटिंग खेल के दिनों में काफी शांत स्वभाव का खिलाड़ी माना गया है। हालांकि अगर चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही होती थी तो वो विरोधी टीम के खिलाड़ी के ऊपर दबाव डालने के लिए Sledging शुरू कर देते थे।

ऐसा ही देखने को मिला था 1996 के सिंगर कप में। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि ग्लेन मैकग्रा ने इस मुकाबले में जिंबॉब्वे के पूर्व खिलाड़ी एडो ब्रांडेस को Sledge करने की कोशिश की लेकिन उन्हें खुद को मुंहतोड़ जवाब मिला।

दरअसल जिंबाब्वे की टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और मुकाबला लगभग ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुकी थी। हालांकि जिंबाब्वे की ओर से एडो ब्रांडेस 120 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेल और बाउंड्री भी जड़ी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कहा कि, ‘आप इतने मोटे क्यों हैं?’ एडो ब्रांडेस को ग्लेन की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी मैं तुम्हारी पत्नी से प्यार करता हूं वह मुझे एक बिस्किट देती है।’ एडो ब्रांडेस के इस जवाब को सुन ग्लेन मैकग्रा हैरान रह गए थे।

6- गौतम गंभीर बनाम रिकी पोंटिंग, 2008 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Gautam Gambhir and Ricky Ponting. (Photo Source: Getty Images)

2008 में मंकीगेट मामले के बाद तमाम क्रिकेट सपोर्टर के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के मुकाबले काफी शानदार माने जा रहे थे। सितंबर 2008 में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया तब भारतीय फैंस काफी खुश हुए क्योंकि 7 साल के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।

हालांकि इस सीरीज में कई शानदार मोमेंट देखने को मिले। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला गया था जिसमें गौतम गंभीर और शेन वॉटसन के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई और इसी वजह से दोनों को चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए बैन कर दिया गया। इससे पहले गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच भी काफी कहासुनी हो गई थी।

पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर को Sledge करना शुरू कर दिया। रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अभी तक आपने इस दुनिया में आग नहीं लगाई है जिस पर गौतम गंभीर ने कहा कि आपने भी भारत में आकर कुछ नहीं किया है। आप सिर्फ यहां Bunny रहे है।’

5- विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ, 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Virat Kohli and Steve Smith. (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच काफी बार गर्मागर्मी देखने को मिली है लेकिन मैदान के बाहर दोनों काफी अच्छे दोस्त है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है।

2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी। एडिलेड में खेल के चौथे दिन जब इस स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा ने एक ओवर फेंका जिसपर भारतीय खिलाड़ी ने एलबीडब्ल्यू की मांग की।

हालांकि अंपायर ने रोहित शर्मा की इस मांग को खारिज कर दिया। स्टीव स्मिथ को यह बात अच्छी नहीं लगी जिस तरीके से रोहित शर्मा ने यह अपील की। उन्होंने रोहित शर्मा को कुछ कहा इसके बाद विराट कोहली स्टीव स्मिथ के पास आए और उनसे कहा कि, ‘अपनी औकात में रहो।’

4- माइकल क्लार्क बनाम वीरेंद्र सहवाग, 2004-05 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Virender Sehwag and Michael Clarke. (Photo Source: Getty Images)

माइकल क्लार्क और वीरेंद्र सहवाग दोनों को विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। यह जीत उन्होंने 35 सालों के बाद हासिल की।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि जब भारतीय टीम एक मुकाबले में बल्लेबाजी कर रही थी तब माइकल क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर को कुछ बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को कहा कि, ‘आप बहुत बुढे हो गए हैं, भूल जाए अब आपको जाना चाहिए।’

इस पर सचिन ने तो कुछ नहीं बोला लेकिन सहवाग जो सचिन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने कहा कि, ‘माइकल क्लार्क आपकी क्या उम्र है? इस पर माइकल क्लार्क ने कहा, ’23 साल।’ सहवाग ने इसके बाद कहा कि, ‘तुम्हें पता है जितनी तुम्हारी उम्र है उससे ज्यादा सचिन ने टेस्ट और वनडे में शतक जड़े हैं। यह सब उनके साथ करो जो तुम्हारी उम्र के हैं।’ हालांकि इसके बाद भी माइकल क्लार्क सचिन तेंदुलकर को लेकर टिप्पणी करते रहे। सहवाग से रहा नहीं गया और उन्होंने कहा कि, ‘सुना है तुम्हारे दोस्त तुम्हें Pup बुलाते है।’ क्लार्क में कहा हां, ‘इस पर सहवाग ने कहा, ‘कौनसी Breed’

3- मिचेल जॉनसन बनाम जेम्स एंडरसन, Ashes 2010-11

Mitchell Johnson and James Anderson. (Photo Source: Twitter)

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक है, वहीं मिचेल जॉनसन भी सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। जहां एक तरफ जेम्स एंडरसन को काफी शांत खिलाड़ी माना जाता है वहीं दूसरी ओर में चल जॉनसन की मुकाबला के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ भिड़ंत होते हुए देखी गई है।

2011 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 24 साल के बाद टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। इंग्लैंड की इस जीत में जेम्स एंडरसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पांच मुकाबले में 24 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान जेम्स एंडरसन को मिचेल जॉनसन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुन वो काफी गुस्सा हो गए।

जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब मिचेल जॉनसन नॉन स्ट्राइकर एंड में खड़े हुए थे। उन्होंने जेम्स एंडरसन से कहा कि, ‘क्या हुआ आपको विकेट नहीं मिल रहे हैं?’ इस पर जेम्स एंडरसन ने कुछ कहा नहीं लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने हैरिस को आउट कर मिचेल जॉनसन की बोलती बंद कर दी।

2- रविचंद्रन अश्विन बनाम टिम पेन, 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Tim Paine and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 सीजन को अभी तक सर्वश्रेष्ठ सीरीज में गिना जाता है। इस सीरीज में कई महत्वपूर्ण मैच और कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा हुई है। हालांकि इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और टिम पेन के बीच भी काफी बहस देखने को मिली।

इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम 407 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जब उनके 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि टिम पेन को इन दोनों का विकेट जल्द से जल्द हासिल करना था और इसीलिए उन्होंने विकेट के पीछे से Sledge करना शुरू कर दिया।

टिम पेन ने कहा कि, ‘ मैं अश्विन तुम्हें गाबा में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’ इस पर भारतीय स्पिनर ने जवाब दिया कि, ‘ वैसे ही जैसे हम आपको भारत में देखने का इंतजार कर रहे हैं और वो आपकी आखिरी सीरीज होगी।’

1- गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी, 2007

Shahid Afridi and Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही काफी बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि और भी खेलों में इन दोनों देशों के खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत देने को देखते हैं। क्रिकेट की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच ऐसे कई मुकाबले हैं जो काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुए है।

नवंबर 2007 में पाकिस्तान ने 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले की टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी। 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज की बात की जाए दो शुरुआती दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक में जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरा वनडे मुकाबला कानपुर में खेला गया।

तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच कहां सनी शुरू हो गई और चीज इतनी बढ़ गई की दोनों लोगों ने बीच मैदान पर एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिया। भारत ने इस मुकाबले को 46 रनों से जीता लेकिन आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भारी जुर्माना देना पड़ा।

আরো ताजा खबर

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का...

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X)त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी है।...

IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार

KL Rahul (Pic Source-X)भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के पहले...

IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड 

India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X)चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो वहीं...