

1) IPL 2025: डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
आज यानी 31 मार्च को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने इस मैच में दबाव बनाए रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। कोलकाता की ओर से युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस मैच में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की बेहतरीन पारी खेली।
2) MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर दर्ज की सीजन की पहली जीत
मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया। सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 16.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पावरप्ले में ही टीम 41 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। उनके लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17, मनीष पांडे ने 19 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। वहीं, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अश्वनी कुमार की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रन के स्कोर पर रोक दिया। यह इस सत्र का पहला सबसे न्यूनतम स्कोर है।
3) IPL 2025: MI के गेंदबाजों ने मुंबई में मचाई तबाही, KKR के बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
इस समय मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और टीम 116 रन पर ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। सभी गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने इस मैच में दबाव बनाए रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस मैच में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की बेहतरीन पारी खेली।
4) Ashwani Kumar: कौन है ये मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी सनसनी, जिसने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ के मैच में उन्हें प्लेइंग XI में मौका दिया। अश्वनी ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रचा है। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया। अश्वनी ने रहाणे को वाइड थर्ड मैन पर फंसाया, जहां तिलक वर्मा ने गेंद को दो बार टपकाने के बाद कैच पूरा किया। इस तरह अश्वनी उन खास गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने अपने IPL डेब्यू पर पहली ही गेंद पर विकेट लिया। अश्वनी कुमार अपने करियर के पहले ही ओवर में दो विकेट ले लेते। वह वेंकटेश अय्यर को भी आउट कर देते लेकिन मिचेल सेंटनर ने मुश्किल कैच गिरा दिया।
5) IPL 2025: तिलक वर्मा ने पकड़ा MI vs KKR मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी अच्छा साबित हुआ है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात ओवर में अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी मुश्किल स्थिति में है। मैच के दौरान एमआई के शानदार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। रहाणे भी तिलक वर्मा के इस को देख दंग रह गए।
6) IPL 2025: मुंबई में चला ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर का जादू, शुरुआती दो ओवर में KKR के दो बल्लेबाज लौटे पवेलियन
आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों को शुरुआती दो ओवर में ही वापस पवेलियन की राह दिखा दी है। सुनील नारायण इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने सुनील नारायण को बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए। यही नहीं पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन ही बना पाए।
7) MI vs KKR टॉस अपडेट: मुंबई इंडियंस की टीम में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू, KKR में हुई इस धाकड़ प्लेयर की वापसी
IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन मुंबई इंडियंस पहली बार अपने होमग्राउंड पर मैच खेल रही है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमें बदलाव के साथ खेलने के लिए उतरी है। मुंबई इंडियंस की बात करें तो वहां विल जैक्स की वापसी हुई है और अश्विनी कुमार उनके लिए डेब्यू कर रहे हैं। वहीं कोलकाता की बात करें तो वहां भी एक बदलाव हुआ है। सुनील नरेन जो पिछले मैच में ख़राब तबियत की वजह से नहीं खेल रहे थे उनकी वापसी हुई है और उनकी जगह मोईन अली को टीम से बाहर किया गया है।
8) दिल्ली टीम के साथी खिलाड़ियों ने डाला फाफ डु प्लेसिस के गले में फंदा, उसके बाद जो हुआ…
इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं, जहां इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस का नाम भी शामिल है। वहीं फाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी का अलग ही अवतार देखने को मिला है और उसी से जुड़ा वीडियो DC टीम के इंस्टा पर शेयर किया गया है। जी हां, दिल्ली कैपिटल्स टीम IPL 2025 में गजब ही प्रदर्शन कर रही है, जहां टीम लगातार दो मैच अपने नाम कर चुकी है। जहां इस टीम ने पहले मैच में LSG को मात दी थी, उसके बाद दिल्ली टीम ने अपना दूसरा मैच SRH के खिलाफ जीता था और उस मैच में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम का काम आसान कर दिया था। साथ ही दिल्ली टीम का ऐसा प्रदर्शन देख फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं, वहीं पूर्व दिग्गज भी इस टीम को सबसे ज्यादा मजबूत बता रहे हैं।
9) LSG vs PBKS मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खला जाएगा। इस बार लखनऊ की कमान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में LSG को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मैच में लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। अपने पिछले मैच में लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और SRH की पूरी टीम को 190 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के अर्धशतक की बदौलत LSG ने जीत दर्ज की। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स को हराया। प्रियांश आर्या ने पावरप्ले में दमदार प्रदर्शन किया, जबकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन और शशांक सिंह की नाबाद 44 रनों की पारी ने पंजाब किंग्स को 243 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।