BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

07 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

07 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

07 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Azam Khan (Pic Source X)

1) कौन है ये Saurabh Netravalkar? जिन्होंने T20 World Cup में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दिन में दिखा दिए तारे

डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर ओवर मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद सौरभ नेत्रवालकर संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के जीत के हीरो बन गए। नेत्रवालकर ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और इसके बाद सुपर ओवर में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए USA की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “हमें सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था”- PAK को हराने के बाद भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं USA के कप्तान

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने 6 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद USA के गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। परिणामस्वरूप पाक टीम ने पांच ओवर के महज 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पाक टीम 159 रन ही बना पाई। (पढ़ें पूरी खबर)

3) BCCI ने बड़े बदलावों के साथ की घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इस टूर्नामेंट से टॉस को हटाया

बीसीसीआई ने गुरुवार को आगामी 2024/25 सीजन के लिए पुरुषों और महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की। इस सीजन फैंस को घरेलू क्रिकेट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो फेज में किया जाएगा, इसका लीग चरण अक्टूबर में और नॉकआउट फरवरी में होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘गेंद पर अंगूठे का नाखून चलाते हुए देख सकते हैं’ रस्टी थेरॉन ने PAK vs USA मैच के दौरान हारिस रउफ पर बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगाया

बाबर एंड कंपनी को अपने पहले मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, इस मैच के बाद यूएसए के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थेराॅन (Rusty Theron) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ पर बड़े ही संगीन आरोप लगाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर )

5) क्या विराट कोहली T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतक की हैट्रिक लगाएंगे? पढिए

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन सात मुकाबलों में भारत ने 5 मैच और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है (साल 2021 में), जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

6) महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले Craig McMillan को न्यूजीलैंड टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले, महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि महिला टीम में ये जिम्मेदारी संभालने से पहले क्रेग न्यूजीलैंड की पुरुष टीम में 2014 से 2019 तक बल्लेबाजी की कोचिंग संभाल चुके हैं। यह वो दौर था जब न्यूजीलैंड ने लगातार 2 बार, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) टीम के साथ Azam Khan का रहना मुश्किल हो रहा है, देखो अब इस फैन ने कर दी हद पार

काफी दिनों से खराब फिटेनस और फ्लॉप प्रदर्शन के कारण Azam Khan फैन्स के निशाने पर आए हुए थे, जिसके बाद सभी को लगा था कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में सभी को बल्ले से जवाब देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, आजम का USA के खिलाफ खाता तक नहीं खुला और उसके बाद बल्लेबाज से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

8) कैमरे के आगे घबराए हुए दिखे कप्तान Babar Azam, मीडिया को साफ-साफ बताया हार का कारण

पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार के साथ आगाज हुआ है, जहां Babar Azam की कप्तानी वाली ये टीम USA से अपना पहला मैच हार गई। Super Over के जरिए इस मैच का नतीजा आया है, जिसमें USA टीम के आगे पाकिस्तान की एक ना चली और बाबर की सेना ढेर हो गई और उसके बाद कप्तान ने मीडिया को हार का कारण भी बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) जीत के बाद USA टीम का जश्न देखने लायक था, ऐसा लगा की टी20 वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो

इस समय क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर USA vs PAK मैच की बात हो रही है, जहां इस मैच ने रोमांच की सारी हदों को पार कर दिया था। सुपर ओवर तक गए इस मैच में जीत की कहानी यूएसए टीम ने लिखी, वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के चेहरे देखने लायक थी और जीतने वाली टीम का जश्न भी जबरदस्त था। (पढ़ें पूरी खबर)

10) USA टीम की जीत के बाद वहां के लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सड़क पर दौड़-दौड़कर मनाया जश्न

USA टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया है, वहीं इस जीत के बाद टीम का जश्न भी देखने लायक था। दूसरी ओर अमेरिका के लोगों पर भी क्रिकेट का बुखार चढ़ने लगा है, जिसका नजारा कल हुए मैच के बाद देखने को मिला और अब उससे जुड़ा एक वीडियो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version