BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

04 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

04 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

04 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

AUS vs IND (Image Credit- Twitter X)

1) रेयान रिकेलटन ने जड़ा इस साल का पहला शतक, PAK के खिलाफ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 316 रन

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन में शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने 4 खोकर 316 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा और रेयान रिकेल्टन ने शानदार शतक लगाया। रिकेल्टन (176) और डेविड बेडिंगहम (4) क्रीज पर डटे हुए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) VIDEO: सिडनी में चला सिराज का मैजिक, एक ही ओवर में कोंस्टास और हेड को भेजा पवेलियन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का आगाज भारत के लिए शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने दिन के चौथे ही ओवर में मार्नस लाबुशेन (2) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास (23) का शिकार किया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बिशन बेदी को पछाड़ा है। जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट चटका चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट में एंट्री, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आए मैदान पर नजर; बुमराह की पीठ भी थपथपाई

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो सिडनी में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, मगर फैंस को मैदान पर उनकी झलक मुकाबले के दूसरे दिन देखने को मिली। दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिक्स ब्रेक में रोहित मैदान पर आए और जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी और कप्तानी के लिए पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत से भी बात की। हालांकि रोहित ने ना खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा, मगर फैंस हिटमैन की झलक देख काफी खुश हुए। (पढ़ें पूरी खबर)

5) करुण नायर ने 542 रनों के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने दर्ज की बड़ी जीत

करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड तोड़ा जिससे विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी। जबकि श्रेयस अय्यर के 137 रन की मदद से मुंबई ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पुडुचेरी को 163 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। नायर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें वह पिछले चार मैच में 112, 44, 163 और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। करुण ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन के 2010 में बनाए गए 527 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WTC फाइनल की राह: ऑस्ट्रेलिया नहीं हारना चाहती श्रीलंकाई दौरा, पीटर हैंड्सकॉम्ब बतौर ट्रम्प कार्ड करेंगे टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जनवरी से श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।खबर है कि, इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन पीटर हैंक्सकॉम्ब को चुन सकती है। गौरतलब है कि पिछले एक दशक में पीटर हैंक्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) BGT 2024-25: सिडनी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए इरफान पठान, कहा- जान की बाजी…

सिडनी टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल होने के बाद, स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में इरफान पठान ने कहा- हम ऋषभ पंत के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन हमें इस बात से सहमत होना होगा कि उन्होंने आज जो पारी खेली वह बेहद महत्वपूर्ण थी। यह आसान नहीं थी, किसी भी खिलाड़ी ने 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया, लेकिन ऋषभ पंत 40 रन पर पहुंच गए। इरफान ने आगे कहा- उस पर बार-बार प्रहार हो रहा था, वो अपने शरीर पर गेंदें ले रहा था। उसने अपना शरीर दांव पर लगाया और जान की बाजी लगाने की कोशिश की। (पढ़ें पूरी खबर)

8) रोहित शर्मा के नहीं खेलने के फैसले पर ऋषभ पंत क्या बोले, हो गए थे इमोशनल; देखिए वीडियो

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच से खुद को बाहर के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। पंत का मानना है कि ये एक इमोशनल निर्णय था। पंत ने कहा कि रोहित का सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला टीम प्रबंधन का था और इसे बारे में उन्हें ज्यादा नहीं पता। बुमराह ने भी टॉस के दौरान रोहित के टीम से बाहर होने को भावुक करने वाला कदम करार दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) सैम आयूब को लगी भयंकर चोट, दर्द के कारण लगे झटपटाने; बाबर आजम के जेस्चर ने जीता लोगों का दिल

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच के शुरुआत में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी सैम आयूब टखना मुड़ने के कारण चोटिल हो गए हैं। वह काफी दर्द में दिखे और टीम के सदस्यों की मदद से वह मैदान के बाहर गए। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच के बीच जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

सिडनी टेस्ट मैच के बीच भारत को झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है। जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर जाते देखा गया। पहला सेशन खत्म होने के बाद वह अंदर आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद बाहर चले गए। बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
Exit mobile version