Team India (Photo Source: Getty Images)
1) IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, Playing 11 में हुए दो बड़े बदलाव; रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
2) “रोहित ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर लीडरशिप दिखाई है”- टॉस के दौरान बुमराह का बड़ा बयान
3) Champions Trophy 2025: कराची स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य अधूरा रहने के कारण PCB की बढ़ी टेंशन, क्या तय समय से शुरू होगा टूर्नामेंट?
4) गौतम गंभीर ने खुद प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा का पत्ता काटा, झुकने के मूड में नहीं हैं मुख्य कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और मुख्य चयनकर्ता को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। मेलबर्न में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें काफी तेज हो गई थी हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट पर फैसला नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कई कड़े निर्णय लेने का मन बना लिया है और इसमें रोहित को पांचवें टेस्ट से बाहर करना भी शामिल है।
5) सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चल रही मीडिया अटकलों पर ध्यान न देने के लिए कहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें सामने आई है और रोहित के आखिरी टेस्ट से बाहर होने की बातें चल रही हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने टीम को मैच पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है।
6) पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर उठाए सवाल, कहा- उसे नहीं आता है
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि गंभीर को कोचिंग की कला नहीं आती। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”गौतम गंभीर को कोचिंग की कला नहीं आती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई लेकिन टी20 क्रिकेट में ज्यादा कोचिंग की जरुरत नहीं होती। टेस्ट मैच में कोच की भी परीक्षा होती है- मैदान के बाहर बैठकर कोच क्या सोच रहा है और क्या प्लान बना रहा है।”
7) तस्कीन अहमद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लिए 7 विकेट; वीडियो मचा रहा बवाल
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गुरुवार 2 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के चल रहे संस्करण में शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ढाका कैपिटल के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। तस्कीन बीपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लीग के इतिहास में एक पारी में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।