BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“𝐈𝐓’𝐒 𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 𝐃𝐀𝐘”- रोहित शर्मा के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने कुछ इस अंदाज में दी उन्हें शुभकामनाएं

“𝐈𝐓’𝐒 𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 𝐃𝐀𝐘”- रोहित शर्मा के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने कुछ इस अंदाज में दी उन्हें शुभकामनाएं

“𝐈𝐓’𝐒 𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 𝐃𝐀𝐘”- रोहित शर्मा के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने कुछ इस अंदाज में दी उन्हें शुभकामनाएं

Rohit Sharmaa. (Photo Source: X(Twitter)

Happy Birthday Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गल बल्लेबाज रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल 2024 को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

रोहित क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी प्रतिभाओं में से एक हैं। जून 2007 में एकदिवसीय मैच में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। करियर के शुरुआती कई सालों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए जूझने वाले रोहित शर्मा को असली पहचान साल 2013 में मिली, जब एमएस धोनी ने उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया। उन्हें जैसे ही ओपनर की जिम्मेदारी मिली तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने अब तक 262 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10709 रन बनाए हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4137 रन हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 3974 रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 31 शतक और टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे 5 शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा छक्के जड़ने के मामले में वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 597 छक्के जड़े हैं। यही कारण है कि उनको हिटमैन कहा जाता है। क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 553 छक्के जड़े थे। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित शर्मा ने ही सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकार्ड्स जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए

रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो इनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो वनडे मैच में 264 रनों की पारी खेलने का है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं, उनके अलावा ये कारनामा कोई और नहीं कर पाया है। इतना ही नहीं, वे एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक भी रोहित शर्मा के ही नाम हैं।

एक पारी में सबसे ज्यादा रन चौके-छक्कों (186 रन) से बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है। उन्होंने 151 टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं। सबसे ज्यादा शतक भी इस फॉर्मेट में उन्हीं के नाम दर्ज हैं।

Exit mobile version