Skip to main content

ताजा खबर

हो जाइए तैयार, लंका प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, 20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल

LPL 2023 (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी लंका प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल की घोषणा आज यानी 18 जून को की। बता दें, लंका प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 30 जुलाई से होगी और इसके कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अगस्त को होगा।

30 जुलाई को तीन बार की विजेता और गत विजेता जाफना किंग्स कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ R. Premadasa अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी। शुरुआत के कुछ मुकाबले कोलंबो में होंगे जिसके बाद बाकी मुकाबले कैंडी में खेले जाएंगे।

लीग मुकाबलों के बाद नॉकआउट से कोलंबो में होस्ट किया जाएगा। 20 अगस्त को इसका फाइनल खेला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि अगर फाइनल के दिन बारिश हो जाती है या कोई और बड़ी बात हो जाती है तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। लीग मुकाबलों में कुल 5 टीमें आपस में खेलेगी।जाफना किंग्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, बी-लव कैंडी, दाम्बुला ऑरा और गाले टाइटंस- यह हैं इन 5 टीमों के नाम।

जो भी टॉप की 4 टीमें लंका प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर होंगी वो आपस में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर खेलेगी। यह पूरा इंडियन प्रीमियर लीग के फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले तीन सीजन में लंका प्रीमियर लीग में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं और अब आगामी सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।

20 अगस्त को होगा लंका प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला

हाल ही में 14 जून को कोलंबो के शंग्रीला होटल में लंका प्रीमियर लीग 2023 में खिलाड़ियों का ऑक्शन रखा गया था। सभी 5 टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इस बार का लंका प्रीमियर लीग का संस्करण काफी शानदार होने वाला है।

इससे पहले तीन सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें जाफना किंग्स ने जीत हासिल की थी। अब देखना यह है कि आगामी सीजन में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है। फिलहाल इस सीजन भी जाफना किंग्स हमेशा की तरह काफी मजबूत दिख रही है।

আরো ताजा खबर

U19 Womens Asia Cup 2024: भारत ने जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

U19 Womens Asia Cup (Photo Source: X)भारत की अंडर-19 टीम ने गोंगडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में बांग्लादेश...

आकाश चोपड़ा ने चुना इस साल के टॉप 5 T20I गेंदबाज, बुमराह को नहीं दी अपनी लिस्ट में जगह

Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: X/BCCI)क्रिकेट एक्सपर्ट और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2024 के टॉप 5 T20I तेज गेंदबाजों की अपनी लिस्ट से भारत के...

“बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे”- आकाश चोपड़ा ने बताई अश्विन के संन्यास के पीछे की बड़ी वजह

Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विदेशी परिस्थितियों में लगातार...

22 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) मेलबर्न टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ी मुश्किलें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर...