LPL 2023 (Pic Source-Twitter)
श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी लंका प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल की घोषणा आज यानी 18 जून को की। बता दें, लंका प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 30 जुलाई से होगी और इसके कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अगस्त को होगा।
30 जुलाई को तीन बार की विजेता और गत विजेता जाफना किंग्स कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ R. Premadasa अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी। शुरुआत के कुछ मुकाबले कोलंबो में होंगे जिसके बाद बाकी मुकाबले कैंडी में खेले जाएंगे।
लीग मुकाबलों के बाद नॉकआउट से कोलंबो में होस्ट किया जाएगा। 20 अगस्त को इसका फाइनल खेला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि अगर फाइनल के दिन बारिश हो जाती है या कोई और बड़ी बात हो जाती है तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। लीग मुकाबलों में कुल 5 टीमें आपस में खेलेगी।जाफना किंग्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, बी-लव कैंडी, दाम्बुला ऑरा और गाले टाइटंस- यह हैं इन 5 टीमों के नाम।
जो भी टॉप की 4 टीमें लंका प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर होंगी वो आपस में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर खेलेगी। यह पूरा इंडियन प्रीमियर लीग के फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले तीन सीजन में लंका प्रीमियर लीग में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं और अब आगामी सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।
20 अगस्त को होगा लंका प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला
हाल ही में 14 जून को कोलंबो के शंग्रीला होटल में लंका प्रीमियर लीग 2023 में खिलाड़ियों का ऑक्शन रखा गया था। सभी 5 टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इस बार का लंका प्रीमियर लीग का संस्करण काफी शानदार होने वाला है।
इससे पहले तीन सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें जाफना किंग्स ने जीत हासिल की थी। अब देखना यह है कि आगामी सीजन में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है। फिलहाल इस सीजन भी जाफना किंग्स हमेशा की तरह काफी मजबूत दिख रही है।