Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इस समय MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से Trend कर रहा है, जिसका कारण है मुंबई टीम को पहले मैच में मिली हार। फैन्स के मुताबिक अगर हार्दिक की जगह हिटमैन टीम के कप्तान होते तो हार के साथ आगाज नहीं होता, इस बीच टीम के पूर्व कप्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले मैच में कैसा रहा रोहित शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन?
IPL 2024 में मुंबई टीम को अपने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ हार मिली, इस दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला और उन्होंने फैन्स को निराश नहीं किया। जहां कल GT के खिलाफ रोहित ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और आखिर में MI टीम जीता हुआ मैच हार गई।
रोहित शर्मा ने होली के दिन निकाला अपना सारा गुस्सा
*होली के खास मौके पर मुंबई टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया पोस्ट।
*वीडियो में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आ रहे हैं नजर, लगा है चेहरे पर काफी सारा रंग।
*इसी दौरान हिटमैन के हाथ में था पानी का पाइप, पूरा पानी डाल दिया कैमरे पर।
*हार का गुस्सा शायद रोहित ने कैमरामैन पर निकाल दिया होली वाले दिन पर।
ये वीडियो सामने आया है पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
हिटमैन के लिए खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे फैन्स
दूसरी ओर अहमदाबाद में हुए मैच के दौरान फैन्स अपने साथ कुछ खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जहां इन पोस्टर पर लिखा था- रोहित आप ही हमेशा हमारे कप्तान रहोगे और मैच के बीच-बीच में उन पोस्टर्स को बार-बार कैमरे पर दिखाया जा रहा था। वैसे फैन्स हार्दिक को MI टीम के कप्तान के तौर पर नहीं देख पा रहे हैं और पहले ही मैच में मिली हार ने आग में घी डालने जैसा काम कर दिया है अब। ऐसे में पहली हार के बाद हार्दिक के चेहरे पर टेंशन साफ नजर आई थी अहमदाबाद में।