Michael Vaughan and Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं आज 6 दिसंबर, शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन के बासिन रिजर्व मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद, इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पांचवें विकेट के लिए ओली पोप के साथ 174 रनों की साझेदारी कर, टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा। तो वहीं मैच में हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट करियर में खिलाड़ी का 8वां शतक है।
साथ ही बता दें कि इससे पहले क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ब्रूक ने 150 रनों से अधिक की पारी खेल, इंग्लैंड को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। दूसरी ओर, अब युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है।
माइकल वाॅन ने की हैरी ब्रूक की जमकर तारीफ
बता दें कि वेलिंगटन टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक के प्रदर्शन से प्रभावित होकर foxsports.com.au के साथ चर्चा करते हुए माइकल वाॅन ने कहा- वह (हैरी ब्रूक) एक बहुत ही चतुर, स्मार्ट क्रिकेट दिमाग वाला अविश्वसनीय रूप से आत्मविश्वासी बच्चा है। उन्होंने अब तक 23 मैचों में आठ शतक बनाए हैं और घर से बाहर छह शतकों के साथ उनका औसत 100 के करीब है।
वाॅन ने आगे कहा- हम यशस्वी जयसवाल जैसे किसी युवा के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके बारे में जाहिर तौर पर इस पीढ़ी के खिलाड़ी के रूप में चर्चा की जा रही है। लेकिन ईमानदारी से कहें तो, हैरी ब्रुक भी वहीं हैं, अगर उससे ऊपर नहीं हैं तो।