Irfan Pathan & Ishan Kishan (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रेक के बाद ईशान किशन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को लेकर अपनी राय साझा की है। दरअसल इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
पठान ने उस खिलाड़ी पर निशाना साधा है जो फिट न होने के कारण टीम से बाहर हैं लेकिन मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है। इरफान ने जो पोस्ट किया है उसे देखकर फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट के जरिए ईशान किशन पर तंज कसा है। आपको बता दें कि, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया था।
ईशान किशन को लेकर इरफान पठान ने किया हैरान करने वाला ट्वीट
उसके बाद वो इंग्लैंड सीरीज के लिए भी अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं करवाया है। इस बीच, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात पर जोर दिया है कि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि किशन राष्ट्रीय टीम में लौटने से पहले किसी तरह की क्रिकेट खेले। वहीं हाल ही में ईशान हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखे गए थे।
वहीं, अब इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी राय रखी है। इरफान का मानना है कि यदि खिलाड़ी फिट नहीं है तो वह प्रैक्टिस करने कैसे जा सकता है। इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह हैरान करने वाला है कि कोई कैसे अभ्यास करने के लिए फिट हो सकता है लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकता.. इसका क्या मतलब निकलता है?”
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ से जब ईशान के बारे में पूछा गया था तो कोच ने कहा था कि, उन्होंने साउथ अफ्रीकी दौरे पर आराम मांगा था। वहीं, राहुल द्रविड़ ने ईशान की वापसी को लेकर यह भी कहा था कि, यदि उन्हें टीम में वापसी करने से पहले कुछ घेरलू क्रिकेट खेलने होंगे।
तभी टीम में उनका चयन किया जाएगा। हालांकि टीम मैनेजमेंट और राहुल द्रविड़ के इस मैसेज के बाद भी ईशान रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट और ईशान किशन के बीच अब तक कुछ भी ठीक नहीं है।