BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हे प्रभु! Mohammed Siraj और Travis Head के बीच इतनी जल्दी दोस्ती भी हो गई

Mohammed Siraj And Travis Head (Pic Credit-X)

Mohammed Siraj और Travis Head के बीच हुई लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी है, साथ ही दोनों की तरफ से बयानों के वार भी देखने को मिले हैं। वहीं अब सिराज और हेड की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसे देख फैन्स दंग रह गए और लगता है कि दोनों खिलाड़ी के बीच सारी लड़ाई खत्म हो गई है।

Mohammed Siraj ने बताया उस विकेट के बाद क्या हुआ था

Mohammed Siraj ने Travis Head को शानदार गेंद पर बोल्ड किया था, उसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था और सिराज ने उसके लेकर अपनी बात रखी है। हरभजन सिंह से बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने बताया कि- मैंने जब हेड को आउट किया, तो वो मुझे गालियां दे रहे थे। मैंने से सिर्फ विकेट का जश्न मनाया था और मैंने उनको कुछ नहीं बोला था, हेड ने PC में कहा था कि उन्होंने मुझे Well Bowled बोला था। ऐसे कुछ नहीं हुआ था और हेड ने मीडिया सामने झूठ बोला था, साथ ही सिराज ने कहा कि हम सभी को इज्जत देते हैं और क्रिकेट जेंटलमैन गेम है।

Siraj और हेड के बीच पहले बात हुई और फिर दोस्ती हो गई

*पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन देखने को मिला मैदान पर एक गजब नजारा।
*बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे Siraj करते दिखे Travis Head से बात।
*इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच उस लड़ाई को लेकर हुई काफी देर तक बात।
*वहीं मैच खत्म होने के बाद हेड और सिराज एक-दूसरे से गले भी मिलते हुए दिखे।

मैच के बीच बात करते हुए Siraj और हेड का वीडियो

DSP SIRAJ 🤝 TRAVIS HEAD.

– Two mates clarifying things. 😄pic.twitter.com/Lq9Q1pwdGo

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024

दोनों खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद मिले गले

Travis Head hugs DSP Siraj. 🫂❤️ pic.twitter.com/uau2i3idK8

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024

Travis Head बने मैन ऑफ द मैच

हर बार Travis Head ने टीम इंडिया का खेल बिगाड़ा है, डे-नाइट टेस्ट मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। जहां भारतीय टीम के खिलाफ हेड ने शानदार 140 रनों की पारी खेली थी, जिसने खेल को पूरी तरह पलट दिया था। जिसके बाद इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

Exit mobile version