Skip to main content

ताजा खबर

हेली मैथ्यूज और मोहम्मद वसीम ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अप्रैल के अवार्ड को अपने नाम किया

हेली मैथ्यूज और मोहम्मद वसीम ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अप्रैल के अवार्ड को अपने नाम किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अप्रैल 2024 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेता की घोषणा की है। वेस्टइंडीज की अनुभवी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड अपने नाम किया है। बता दें, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को वनडे और टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थी।

UAE के कप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ (अप्रैल) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एसीसी प्रीमियर कप में मोहम्मद वसीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और UAE की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हेली मैथ्यूज ने तीसरी बार आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड को हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने यह उपलब्धि नवंबर 2021 और अक्टूबर 2023 में अपने नाम की थी।

अप्रैल 2024 में हेली मैथ्यूज ने वनडे और टी20 प्रारूप में 451 रन बनाए थे और 12 विकेट हासिल किए थे। वेस्टइंडीज महिला टीम ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी। पहले वनडे में वेस्टइंडीज की अनुभवी खिलाड़ी ने 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी और तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे और तीसरे वनडे में भी हेली मैथ्यूज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद टी20 में भी इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैथ्यूज ने इस सीरीज में लगातार अर्धशतक जड़े और 6 विकेट भी हासिल किए थे। इस अवार्ड को अपने नाम करने के बाद हेली मैथ्यूज ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने इस अवार्ड को एक बार फिर से अपने नाम किया। ऐसे प्रदर्शन से ही आपकी टीम भी सफल होती है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना सच में काफी अच्छी बात थी और मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाई। उम्मीद करती हूं कि आगे भी मैं ऐसा ही प्रदर्शन करूं।’

मोहम्मद वसीम ने अप्रैल का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड अपने नाम किया

आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड मोहम्मद वसीम ने अपने नाम किया। मोहम्मद वसीम ने ओमान में खेले गए एसीसी प्रीमियर कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 44 के ऊपर के औसत से 269 रन बनाए थे। उन्होंने मेजबान के खिलाफ 56 गेंदों में शानदार शतक भी जड़ा था।

अप्रैल का आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड हासिल करने के बाद मोहम्मद वसीम ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि यह अवार्ड मैंने जीता है। UAE की ओर से यह अवार्ड जीतने वाला मैं पहले खिलाड़ी हूं। अच्छा लगता है कि मैं अपनी टीम की ओर से उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहा हूं। पिछले महीने एसीसी प्रीमियर कप में भी हमारी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उम्मीद करता हूं कि आने वाली चुनौतियों के लिए भी मैं पूरी तरह से तैयार हूं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाऊं।’

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में फैसले से काफी खुश है फरहान अख्तर, भारतीय खिलाड़ी को कहा- ‘सुपरस्टार’

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता फरहान अख्तर ने हाल ही में रोहित शर्मा को उनके फैसले को लेकर जमकर सपोर्ट किया है। इस समय टीम इंडिया...

ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में यह उपलब्धि हासिल कर बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Rishabh Pant (Photo Source X)Rishabh Pant: भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों...

2024 में क्रिकेट में यह पांच अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स पूरी तरह से हुए ध्वस्त

T20 World Cup 2024 Winner India (Photo Source: Getty Images)साल 2024 समाप्त हो चुका है। 2024 में क्रिकेट के कई बेहतरीन मैच खेले गए जिसमें तमाम खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन...

Prasidh Krishna ने दे डाला बड़ा बयान, कहा- Jasprit Bumrah का रखा जा रहा है खास ध्यान

Jasprit Bumrah And Prasidh Krishna (Photo Source X)इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Jasprit Bumrah ने कमाल की गेंदबाजी की है, साथ ही कई मौकों पर उन्होंने अपने बल्ले से भी...