Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है, जहां अब भारतीय टीम का पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप है। जिसकी तैयारी टीम ने शुरू भी कर दी है, इस बीच मेगा टूर्नामेंट के लिए हिटमैन भी तैयार है और उन्होंने फैन्स के साथ में एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे रोहित शर्मा
जी हां, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारी थी, तो कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी रोने लग गए थे। हिटमैन कई बार बोल चुके हैं कि उनका सपना देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना है, ऐसे में अब के पास एक शानदार मौका है और जानकारों की माने तो रोहित के करियर का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है।
कप्तान रोहित शर्मा इस बार पक्का करेंगे कप पर कब्जा
*टीम इंडिया इन दिनों New York में कर रही है टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी।
*इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने एक पोस्ट किया सोशल मीडिया पर शेयर।
*तस्वीरों में हिटमैन दौड़ लगाते हुए और टीम के साथ प्लानिंग बनाते हुए आए नजर।
*कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करने का प्रेशर होगा हिटमैन पर।
ये तस्वीरें शेयर की है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
टीम इंडिया के इस खास वीडियो पर भी डालते हैं एक नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रिंकू पहुंचे, अब विराट कोहली का इंतजार
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रिंकू सिंह टीम इंडिया से जुड़ गए हैं, वहीं प्रमुख टीम का हिस्सा विराट कोहली अभी तक भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार विराट आज New York के लिए रवाना होंगे, जिसके चलते वो बांग्लादेश के खिलाफ होना वाला अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे। वहीं टीम इंडिया अपने ग्रुप का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी, 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को यूएस से तो 15 जून को कनाडा से मैच होगा।