BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हार से हुआ टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में आगाज, Tom Hartley-Ollie Pope ने किया 22 गज पर राज

हार से हुआ टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में आगाज Tom Hartley-Ollie Pope ने किया 22 गज पर राज

हार से हुआ टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में आगाज Tom Hartley-Ollie Pope ने किया 22 गज पर राज

(Pic Source-Instagram)

इंग्लैंड टीम ने भारत दौरे के आगाज शानदार अंदाज में किया है, हैदराबाद के मैदान पर हुए पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को हरा दिया है। वहीं इस हार ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की पोल खोलकर रख दी है, साथ ही मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया और पूरा का पूरा गेम बदल दिया। वहीं इस दौरान एक समय लगा की टीम इंडिया ये मैच बचा लेगी, जिसका कारण बना था अश्विन और KS Bharat की शानदार बल्लेबाजी। लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए और इंग्लैंड 1-0 से सीरीज में आगे हो गई है।

Tom Hartley-Ollie Pope के आगे कुछ नहीं कर पाई टीम इंडिया

जी हां, इंग्लैंड टीम की तरफ से Tom Hartley और Ollie Pope का प्रदर्शन सबसे ज्यादा दमदार रहा, सबसे पहले Ollie Pope ने 196 रनों की पारी खेल टीम इंडिया के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। उसके बाद Tom Hartley ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में फिरकी का ऐसा जाल बिछाया की उन्होंने इस मैच में भारत के 7  कुल बल्लेबाजों को आउट किया दूसरी पारी में और ये मैच करियर का सबसे ज्यादा यादगार मैच बना लिया।

इंग्लिश टीम ने किया ऐसा वार, टीम इंडिया की हुई करारी हार

*इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 28 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच।
*भारत को मिला था 231 रनों का टारेगट, 202 रनों पर ऑल आउट हुई टीम।
*अश्विन और KS Bharat काफी देकर तक टिके रहे, लेकिन नहीं जीता पाए।
*5 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम ने बना ली है 1-0 की बढ़त।

ECB ने टीम की जीत पर किया खास पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने किया निराश

दूसरी ओर टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने इस टेस्ट मैच में काफी ज्यादा निराश किया है, जिसके चलते टीम की ऐसी हार हुई। जहां कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों कुछ बड़ी नहीं कर पाए, इसी के साथ ही श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भी दोनों पारियों में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक का पत्ता अगले मैच से कट सकता है, इस दौरान विराट का नाम भी Trend हुआ सोशल मीडिया पर। वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा और इसका आयोजन वाइजैक में होगा।

ऐसे कैसे चलेगा इन दोनों का टेस्ट करियर?

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

Exit mobile version