BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हार के सदमे से नहीं निकल पा रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का दे रही है इस दुख में पूरा साथ

#image_title

Virat Kohli And Anushka Sharma (image Credit- Instagram)

विराट कोहली और RCB टीम के लिए बोला जाता है कि ये फैन्स का दिल जीतने में सबसे आगे हैं, लेकिन टीम आज तक IPL नहीं जीत पाई और इस साल भी कहानी में कुछ बदलाव नहीं आया। जिसके बाद विराट सहित टीम के सभी खिलाड़ी गम में डूबे हैं, जिसका नजारा लगातार देखने को मिल रहा है।

गिल का शतक पड़ा विराट और RCB पर भारी

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को गुजरात के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीतना जरूरी थी, साथ ही इस आखिरी मैच में विराट कोहली ने शतक भी लगाया था। लेकिन गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने शतक लगाते हुए RCB के अरमानों पर पानी फेर दिया और टीम ये मैच हार गई।

ऐसा हुआ हाल की, विराट कोहली अब दिल भी नहीं जीत पा रहे हैं!

*एक बार फिर से एयरपोर्ट पर नजर आए विराट कोहली।
*इस दौरान विराट के साथ मौजूद थी वाइफ अनुष्का शर्मा भी।
*लेकिन नए वीडियो में विराट नजर आ रहे थे काफी ज्यादा उदास।
*IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के गम से नहीं निकल पा रहे हैं विराट।

विराट-अनुष्का ये वीडियो आया है सोशल मीडिया पर

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

जमकर बोला लीग में कोहली का बल्ला

IPL 2023 में विराट का बल्ला जमकर चला, जहां उन्होंने लगातार 2 शतक जड़े। इससे पहले विराट ने अपना आखिरी आईपीएल शतक KKR के खिलाफ लगाया था और साल 2019 की बात थी, इसके साथ ही इस समय लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है।

गेल आगे निकल चुके हैं अब विराट काफी ज्यादा

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

Exit mobile version