Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)

इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां ये टीम लगातार हार रही है, साथ ही खिलाड़ियों में भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है और गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद तो ये खेमा पूरी तरह मायूस हो गया था।

किस-किस से मैच हारी है SRH टीम?

सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और 4 में हार मिली है। SRH ने पहला मैच RR के खिलाफ खेला था, जिसे टीम ने आसानी से जीता था। लेकिन उसके बाद SRH की हार का आगाज हुआ, ऐसे में ये टीम कमबैक करने में असफल रही है। वैसे ये टीम अभी तक LSG के अलावा दिल्ली, KKR और गुजरात से हार चुकी है, जिसके बाद टीम शायद ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम

*हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां वीडियो में अपनी टीम को ज्ञान देते हुए नजर आए कोच Daniel Vettori।
*इस दौरान खिलाड़ी दिखे काफी मायूस, सभी बस चुपचाप कोच को सुन रहे थे।
*ट्रेविस हेड, ईशान किशन, पैट कमिंस के चेहरे पर नजर आई काफी उदासी।

ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो आया है सामने

एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर भी

दिल्ली टीम का विजय रथ जारी है

एक तरफ हैदराबाद और चेन्नई जैसी मजबूत टीमें लगातार मैच हार रही है, वहीं दूसरी ओर हर सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली दिल्ली टीम के अच्छे दिन आ गए हैं। जहां दिल्ली टीम इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, DC ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और इन तीनों ही मैचों टीम जीती है। जिसके बाद अंक तालिका पर दिल्ली टीम पहले स्थान पर मौजूद है, दूसरे पर गुजरात है और तीसरे स्थान पर RCB की टीम है। अब देखना होगा की कौनस टीम जीत की लय जारी रखती है।

Exit mobile version