
(Image Credit-Instagram)
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम खास कमाल नहीं कर पा रही है, वहीं पंत भी लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। 27 करोड़ का दबाव इस खिलाड़ी पर साफ नजर आ रहा है, इस बीच मैच के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई है और इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान हो गया है।
27 करोड़ी ऋषभ पंत का बल्ला शांत है अभी तक
वहीं ऋषभ पंत LSG टीम के लिए सही से बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं, इस टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में पंत का बल्ला शांत रहा है। पहले मैच में कप्तान पंत खाता नहीं खोल पाए थे, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 15 रन निकले थे और पंजाब के खिलाफ हुए मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पंत और LSG के टीम मालिक को लेकर सोशल मीडिया पर गजब के मीम्स बनाए जा रहे थे।
LSG टीम के मालिक ने लगा दी ऋषभ पंत की क्लास
*LSG और पंजाब के बीच हुए मैच के बाद देखने को मिला एक हैरान कर देने वाला नजारा।
*मैच के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत से बात करते हुए दिखे।
*इस दौरान संजीव गोयनका नहीं थे खुश, साथ ही वो कप्तान पंत को कुछ समझा रहे थे।
*पंत चुपचाप खड़े होकर सब कुछ सुन रहे थे और उनके चेहरे पर काफी निराशा थी।
ऋषभ पंत की ये तस्वीर सामने आई थी मैच के बाद
This is highly unprofessional on the part of LSG’s Sanjeev Goenka that he can’t stop publicly scolding his captain. Last year it was K L Rahul and Rishabh Pant this year. He can do it in the close room so doesn’t have to do damage control by fake smiles & gestures.#LSGvsPBKS pic.twitter.com/O8ZVJ0NOPc
— Ganpat Teli (@gateposts_) April 2, 2025
एक नजर डालते हैं मैच के बाद वाली इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker (@crictracker)
तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा है पंत की टीम का
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने IPL 2025 का आगाज हार के साथ किया था, जहां इस टीम को पहले मैच में दिल्ली ने मात दी थी। उसके बाद ये LSG ने वापसी करते हुए दूसरे मैच में जीत की कहानी लिखी, इस मैच में पंत की सेना ने SRH को हराया था। लेकिन तीसरे मैच में फिर से ये टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई और पंजाब के खिलाफ हार गई। अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।