
IPL 2025 में LSG को मात देकर पंजाब किंग्स टीम की खुशी एक अलग लेवल पर थी, वहीं पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप ने पहले इस टीम को धमकी दे डाली थी। वहीं मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख विरोधी टीम के खिलाड़ियों की हंसी भी छूट गई और उसी से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है।
खुद अर्शदीप सिंह का इस मैच में प्रदर्शन कैसा रहा था?
पंजाब के खिलाफ LSG टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, इस दौरान पंत की सेना ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में पंजाब टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन अर्शदीप सिंह का रहा था, जिन्होंने 4 ओवर पूरे डाले थे और कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी ओर पंजाब टीम ने 172 रनों के टारगेट को 16.2 ओवर में अपने नाम कर लिया।
अर्शदीप सिंह ने बहुत बुरा किया आवेश खान के साथ में
*LSG के खिलाफ हुए मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया।
*वीडियो में विरोधी टीम के गेंदबाज आवेश खान के गले में हाथ डाले दिखे अर्शदीप।
*इस दौरान अर्शदीप ने आवेश को चिढ़ाते हुए डायलॉग बोला-मुस्कुराइए आप लखनऊ में।
*ईशान ने कमेंट लिखा- भाई जबरदस्ती मत किया कर, अभिषेक ने हंसने वाली इमोजी डाली।
आवेश खान और अर्शदीप सिंह का वायरल हुआ वीडियो
एक नजर डालते हैं मैच के बाद वाले इस वीडियो पर भी
2024 का खिताब जीतने वाली टीम इस समय सबसे नीचे हैं
साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस साल ये टीम अपने के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। कोलकाता टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले है, जिसमें से टीम को एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को काफी ट्रोल किया जा रहा है, तो 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर भी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।