Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
सोशल मीडिया पर अब हार्दिक पांड्या हद कर रहे हैं, ना जाने वो इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर क्या साबित करने में लगे हैं। हर दिन वो कुछ ना कुछ पोस्ट कर दी देते हैं, इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो आया है। जहां अपने इस नए वीडियो में वो उछल-कूद कर रहे हैं फिर से और खुद को सुपर फिट दिखा रहे हैं।
खुद को साबित करना होगा हार्दिक पांड्या को
हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर 2023 से क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में उनकी IPL के जरिए वापसी हो रही है। साथ ही वो मुंबई टीम की कप्तानी भी करेंगे, जिसे देखे हुए उनपर काफी जिम्मेदारी होगी और खुद को साबित करने का प्रेशर रहेगा। हार्दिक 22 गज पर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं और दोनों में ही उनको अपना बेस्ट देना होगा, इसी के साथ कप्तानी की भी टेंशन होगी।
इंस्टा रील्स के बादशाह बनने की राह पर निकल गए हैं हार्दिक पांड्या
*हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*पहले वीडियो में ये खिलाड़ी योगा करते हुए आ रहा है नजर।
*उसके बाद हार्दिक ने काफी देर तक किया गेंदबाजी का अभ्यास।
*अब अपनी पुराने लय में लौट चुका है ये ऑलराउंडर।
हार्दिक पांड्या की ये रील भी देख ही लो
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
लगातार वीडियो पोस्ट कर रहा है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
रोहित फिर खबरों में आ गए
वहीं MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फिर से खबरों में आ गए हैं, जिसका कारण है Mark Boucher का बयान। Mark Boucher ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमें रोहित बल्लेबाज के तौर पर चाहिए, साथ ही वो बोले क भारत में लोग कप्तानी से हटाने के फैसले को लेकर भावुक हैं लेकिन ये पूरी तरह क्रिकेट को देखते हुए फैसला लिया गया था। वहीं इस इंटरव्यू की रील पर रोहित की वाइफ ने भी कमेंट कर दिया था और लिखा था इसमें बहुत सारी चीजें गलत है। बाद में चैनल ने उस रील वीडियो को हटा दिया था।