Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर अब टीम इंडिया के खिलाड़ी वापस भारत लौट रहे हैं, जहां इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। ये ऑलराउंडर भी फैन्स की भारी भीड़ के बीच एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुआ था, वहीं अब पांड्या से जुड़ी एक और नई अपडेट सामने आई है।
कई मौकों पर टीम इंडिया का काम आसान किया हार्दिक ने
दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल था। टूर्नामेंट में हार्दिक ने कई मौकों पर बल्ले से ऐसी छोटी पारियां खेली, जो टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित हुई। साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाजी में शमी का पूरा साथ दिया और समय-समय पर विकेट निकालते रहे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को भी स्टेजियम में मैच देखते हुए स्पॉट किया गया।
हार्दिक पांड्या भी जुड़ गए हैं अपनी आईपीएल टीम के साथ
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद हार्दिक पांड्या भी लौट आए हैं वापस भारत।
*साथ ही मुंबई इंडियंस टीम ने अपने कप्तान हार्दिक को लेकर पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट के जरिए मिली अपडेट, हार्दिक IPL 2025 के लिए मुंबई टीम के साथ जुड़े।
*हार्दिक की तस्वीर के अलावा उनकी एक रील वीडियो भी की गई है शेयर।
मुंबई इंडियंस टीम ने ये वीडियो शेयर किया है हार्दिक को लेकर
एक नजर डालते हैं ऑलराउंडर की इस तस्वीर पर भी
इस साल फोकस हो कर कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या
दूसरी ओर IPL में इस साल हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी पूरे फोकस के साथ करेंगे, साथ ही इस बार मुंबई टीम में ऑक्शन के जरिए कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं। वैसे साल 2024 के आईपीएल के दौरान हार्दिक ने इस टीम की काफी खराब कप्तानी की थी, साथ ही उनको मैदान पर हद से ज्यादा ट्रोल भी किया था लेकिन अब तस्वीर कुछ और है। वहीं इस टीम ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी भी कुछ दिनों पहले रिलीज की थी।