
जारी महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
बता दें कि इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस मेन्स टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, जो टीम को सपोर्ट करने के लिए बेब्राॅर्न स्टेडियम पहुंचे थे, उन्होंने गुजरात टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी काश्वी गौतम को एक स्पेशल बल्ला देने का वादा किया है।
इसको लेकर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुजरात जायंट्स टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल काश्वी गौतम का स्टार ऑलराउंडर से परिचय करवाती हैं और बताती हैं कि ये आपकी बहुत बड़ी फैन है।
देखें हार्दिक पांड्या और काश्वी गौतम की बातचीत का ये स्पेशल वीडियो
खैर, एलिमिनेटर मैच में काश्वी गौतम के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो उन्होंने बल्लेबाजी में 6 गेंदों में 4 रन बनाए और वह रन-आउट हो गईं। तो वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर फेंकते हुए 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
दूसरी ओर, इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो गुजरात जायंट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बनाए। मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज और नेट सीवर ब्रंट ने 77-77 रनों की पारी खेली, तो हरमनप्रीत कौर ने 36 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद, जब गुजरात मुंबई से मिले 214 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 19.2 ओवरों में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच में उसे 47 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। एलिमिनेटर मैच में गुजरात के लिए डैनिली गिब्सन ने 34 रनों की बेस्ट पारी खेली।