Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं, IPL के प्रदर्शन को ये खिलाड़ी काफी पीछे छोड़ चुका है। ऐसे में पांड्या का अब पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है, जिसे लेकर नेट्स में ऑलराउंडर जमकर जोर लगा रहा है और इस बीच उन्होंने एक नई रील वीडियो भी पोस्ट की है।
हार्दिक पर होगी डबल जिम्मेदारी
बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन किया था, जहां इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से कमाल किया और फिर गेंद से एक विकेट अपने नाम किया था। ऐसे में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में भी पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर दमदार प्रदर्शन करना होगा, अगर वो ऐसा करने में असफल रहते हैं तो टीम के पास शिवम दुबे जैसा धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद है।
नेट्स में पूरे फोकस के साथ तैयारी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
*उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी नई रील वीडियो की है फैन्स के साथ शेयर।
*रील वीडियो में पांड्या नेट्स में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी का अभ्सास कर रहे हैं।
*इस दौरान हार्दिक दिखे उत्साह से लबरेज, IPL के प्रदर्शन को छोड़ चुके हैं काफी पीछे।
*साथ ही कमेंट बॉक्स के जरिए फैन्स भी दे रहे हैं अब ऑलराउंडर का पूरा का पूरा साथ।
हार्दिक पांड्या की नई रील वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
टीम इंडिया की जर्सी में इस खिलाड़ी की रील वीडियो
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
इयान बिशप ने हार्दिक को लेकर दिया था बड़ा बयान
हार्दिक IPL 2024 में कप्तानी के अलावा, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी सुपर फ्लॉप रहे थे। इस बीच इयान बिशप ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो IPL के प्रदर्शन से जुड़ा है। इयान बिशप ने कहा कि- मुझे लगता है कि हार्दिक काफी मजबूत व्यक्तित्व वाले खिलाड़ी हैं और मैं यह सोचना चाहूंगा कि टीम के अन्य सदस्य उनके आसपास एकजुट हो गए होंगे और पांड्या को आत्मविश्वास हासिल करने में मदद कर रहे होंगे। वैसे IPL के दौरान भी रोहित उनकी काफी मदद कर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी MI टीम फेल ही रही इस सीजन।