

आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर MI को 197 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन ही बना पाई। इस सीजन में यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है।
मैच के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात के गेंदबाज साई किशोर के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी, जो सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच, मैच के बाद साई किशोर ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी भिड़ंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
साई किशोर ने बोली यह बात
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद साई किशोर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया,
आपको बता दें, साई किशोर द्वारा डाले गए 15वें ओवर की पहली दो गेंदों पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए थे। फिर तीसरी गेंद पर हार्दिक ने चौका लगाया। फिर अगली गेंद पर साई किशोर ने हार्दिक को फंसाया। मुंबई के कप्तान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन सिर्फ गेंद को डिफेंस करने में कामयाब रहे। इस गेंद के बाद साई किशोर और हार्दिक एक-दूसरे को घूरने लगे। इस दौरान हार्दिक ने एक बार हाथ से साई किशोर की तरफ कुछ इशारा भी किया।
गुजरात के खिलाफ ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। हार्दिक बल्लेबाजी में टीम के लिए खास योगदान नहीं दे पाए। वह 17 गेंदों में मात्र 11 रन ही बना पाए।