Hardik Pandya (Photo Source: Insta)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में हार्दिक ने 16 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा था। 12वें ओवर में तस्कीन की गेंद पर हार्दिक ने शॉट मारने के बाद गेंद को नहीं देखा, जिसे नो लुक शॉट के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस शॉट की हर कोई तारीफ कर रहा है।
एबी डिविलयर्स ने हार्दिक पांड्या को दिया निक नेम
इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी हार्दिक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें नया नाम भी दिया है। एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा कि, ”हार्दिक पांड्या के बारे में बात करूं तो आप में से पता नहीं कितने लोगों ने वो शॉट देखा जो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के जैसा खेला, जो कि स्लिप और विकेटकीपर के बीच में से चौके के लिए गया। च्वुइंग गम चबाते हुए और बिना गेंद को देखे, अपने स्वैग में नजर आए, ये हार्दिया (हार्दिक) की कर सकता है। हार्दिया उनका निक नेम हो सकता है।”
View this post on Instagram
A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)
पहले मैच में बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
दूसरे मैच में नीतीश कुमार रेड्डी के ऑलराउंड प्रदर्शन खेल और रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 86 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा मैच मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।