
Axar Patel And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी गुजराती में बात करते हुए एक-दूसरे को परेशान करते नजर आ रहे थे। वहीं मैच के बाद भी अक्षर और हार्दिक के बीच की पक्की दोस्ती देखने को मिली और उसी से जुड़ी एक चीज वायरल हो रही है।
अक्षर पटेल को लगा हार के बाद एक और झटका
दूसरी ओर अक्षर पटेल को दिल्ली टीम के एक बाद एक और बड़ा झटका लगा है, ये झटका को उनको खुद की गलती के कारण लगा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है, उनपर ये जुर्माना ओवर-रेट बनाए रखने के लिए लगाया गया है और पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इस सीजन में कई कप्तान अभी तक ये गलती कर चुके हैं और हार्दिक को इस गलती के कारण एक बार बैन भी हो चुके हैं।
हार्दिक और अक्षर के बीच जब हुआ किस्सा “KISS” का
*हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के बीच है काफी ज्यादा ही पक्की दोस्ती।
*इस पक्की दोस्ती का नजारा MI बनाम DC मैच के बाद देखने को मिला।
*जब हार्दिक ने हाथ मिलाने के बाद अक्षर के गाल पर की एक Kiss।
*वहीं फैन्स ये नजारा देख काफी ज्यादा खुश हो गए और वायरल हुआ वीडियो।
अक्षर और हार्दिक का वायरल वीडियो आप भी देखो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
मैच के बाद ये पल भी देखने लायक थे बॉस
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
MI टीम अपने कमबैक के लिए काफी मशहूर है
मुंबई इंडियंस टीम का नाम IPL की सबसे सफल टीमों में आता है, ये टीम कई बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि, शुरूआत में इस टीम को लगातार हार मिली। लेकिन फिर टीम ने दमदार कमबैक कर खिताब जीता है, इस बार भी फैन्स को टीम से कुछ ऐसी उम्मीदें हैं और दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद ये उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है बाकी के मुकाबलों में।