
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय IPL 2025 की अंक तालिका को टॉप कर रही है, लेकिन नीचे से। जी हां, इस बार भी टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप नजर आ रहा है , उसके बाद भी कप्तान हार्दिक को ज्यादा टेंशन नहीं है। ऐसे में वो अपने बेटे के साथ Chill कर रहे हैं और इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
आज हारे तो हार की हैट्रिक हो जाएगी
वहीं आज IPL 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम यानी की मुंबई इंडियंस का मैच है, जहां इस मैच में MI टीम का सामना KKR से होगा। अभी तक मुंबई टीम ने 2 मैच खेले है, दोनों ही मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर ये टीम आज का मैच भी हार जाती है, तो हार की हैट्रिक हो जाएगी और फिर टीम के लिए आगे की गणित मुश्किल हो जाएगी।
लगातार हार के बाद भी टेंशन फ्री है मुंबई इंडियंस का कप्तान
*हाल ही में MI ने खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया था इंस्टाग्राम पर।
*इस वीडियो में खिलाड़ी अलग-अलग तरह से Chill करते हुए नजर आ रहे थे।
*वहीं कप्तान हार्दिक अपने बेटे के साथा क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं वीडियो।
*हार्दिक कर रहे थे गेंदबाजी और बेटे के साथ मिलकर करते नजर आए शोर।
बेटे के साथ इस वीडियो में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हार्दिक
KKR टीम का फोकस दूसरी जीत अपने नाम करने पर होगा
KKR टीम ने साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था, तब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। वहीं इस सीजन कोलकाता की पूरी टीम के साथ-साथ कप्तान भी बदल गया है, जहां अजिंक्य रहाणे अब इस टीम के कप्तान हैं। टीम ने इस सीजन का आगाज हार के साथ किया था, लेकिन दूसरा ही मैच अपने नाम कर लिया था। ऐसे में ये टीम जीत की लय जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी और मुंबई को मात देने के माइंड सेट से खेलेगी।