Ian Bishop and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने, भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिशप का कहना है कि वह एक मजबूत व्यक्ति हैं और IPL 2024 के झटके से आगे बढ़ चुके हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। तो वहीं बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मुंबई ने हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैचों में से 4 में जीत हासिल की थी, तो 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम पाॅइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी।
तो वहीं बतौर खिलाड़ी भी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हार्दिक ने खेले गए 14 मैचों में मात्र 18 की औसत से कुल 216 रन बनाए थे। हालांकि, अब वह जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मौजूद हैं। तो वहीं अगर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप अच्छा प्रदर्शन करना है, तो हार्दिक का चलना बहुत ही महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर, बिशप द्वारा दिए इस बयान से हार्दिक का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।
इयान बिशप ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच इयान बिशप ने हार्दिक पांड्या को लेकर इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि वह काफी मजबूत व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। मैं यह सोचना चाहूंगा कि टीम के अन्य सदस्य उसके आसपास एकजुट हो गए होंगे और उसका आत्मविश्वास हासिल करने में मदद कर रहे होंगे। आईपीएल के दौरान उसके साथ जो उसके साथ हुआ, वो उसकी वजह से नहीं हुआ।
बिशप ने आगे कहा- इसलिए, मैं चाहता हूं कि फैंस इसको अलग नजरिए से देखें। फैंस को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है, और जैसा वे उचित समझते हैं राय व्यक्त कर सकते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर पहुंच गया और उसकी पूरी तस्वीर हमारे सामने है। वह एक मजबूत व्यक्ति है।