Hardik Pandya (Photo Source BCCI/IPL)
आईपीएल 2024 की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने अपने नए कप्तान हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद से की थी। लेकिन टीम ने जो सोचा था उसका उल्टा ही हुआ। हार्दिक पांडया की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जारी सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। इन 12 मुकाबलों में से मुंबई इंडियंस ने 4 मैचों में जीत हासिल की और 8 में करारी हार का सामना किया।
यही नहीं, हार्दिक पांडया की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में ‘प्ले-ऑफ’ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। फिलहाल मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है।
हार्दिक पांडया का हर प्रयास हुआ फेल
कप्तानी को लेकर शुरू हुए विवाद और ट्रोल को देखकर हार्दिक पांडया ने फैंस का विश्वास जीतने के लिए जो भी किया वह उल्टा साबित हुआ। इसका असर हार्दिक के प्रदर्शन पर देखने को मिला। हार्दिक ने बुमराह की जगह खुद पहला और डेथ ओवर डालना शुरू किया जिसमें वह विफल रहे। उसके बाद उन्होंने बैटिंग लाइनअप में भी खुद के बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी बदलाव किए, पर सारे प्लान फ्लॉप रहे।
हार्दिक पांडया टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। बतौर कप्तान फेल होने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच जब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से हार्दिक के कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब शायद आपको चौंका दे।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने हार्दिक पांडया की कप्तानी पर कही ये बात-
“मुझे लगता है कि जैसे आपको अलग-अलग कप्तानी शैलियाँ मिलती हैं, उसकी भी एक अलग शैली होती है जो उसके लिए अलग है, और कोई भी कप्तान एक जैसा नहीं है। वो वास्तव में अच्छा रहा है। हार्दिक सच में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, वो योजनाओं के प्रति स्पष्ट रहे हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वो एक असाधारण कप्तान हैं।”
यह भी पढे- 5 कारण जिसके वजह से मुंबई इंडियंस हुई सबसे पहले हुई IPL 2024 से एलिमिनेट?