Ishan And Hardik (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan और हार्दिक पांड्या कितने पक्के दोस्त हैं ये हर कोई जानता है, ईशान कई बार हार्दिक के साथ GYM सेशन करते हुए और बार घूमते हुए स्पॉट हुए हैं। इसी कड़ी में अब ईशान ने सोशल मीडिया पर एक खास रील वीडियो शेयर की है, जिसमें वो हार्दिक को खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं।
कब होगी टीम इंडिया में Ishan Kishan की वापसी?
अपनी गलती के कारण Ishan Kishan अब टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आते हैं, पहले उन्होंने बीच सीरीज में निजी कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उसके बाद वो बार-बार बोलने के बाद भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेले, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया और BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो गई। वहीं उनकी टीम इंडिया में अब कब वापसी होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर ईशान ने भी अभी तक किसी तरह का कोई बयान मीडिया में नहीं दिया है।
Ishan Kishan ने जब कैमरे के सामने हार्दिक को दी KISS
*Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया फैन्स के साथ।
*इस वीडियो में वर्ल्ड कप जीतकर लौटे हार्दिक से जाकर गले मिले ईशान किशन।
*इस दौरान ईशान ने की हार्दिक के गाल पर KISS, साथ ही बोला- लव यू मेरी जान।
*वहीं वीडियो के कैप्शन में युवा खिलाड़ी ने हार्दिक के लिए काफी कुछ लिखा है।
हार्दिक और Ishan Kishan का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
Anant और Radhika के संगीत कार्यक्रम में पहुंचे थे दोनों साथ में
हाल ही में Anant Ambani और Radhika के संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, इस दौरान धोनी के अलावा वहां श्रेयस अय्यर और रोहित-SKY भी पहुंचे थे। साथ ही हार्दिक भी अपने भाई क्रुणाल के साथ वहां मौजूद थे और ईशान किशन भी इस कार्यक्रम में हार्दिक के साथ पहुंचे थे और लाल रंग के आउटफिट में नजर आ रहे थे। वो वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)