Image Credit- BCCIIPL
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं, जिसका कारण है उनको मिली IPL में मुंबई टीम की कप्तानी। गुजरात टीम से MI टीम में पहुंचे इस खिलाड़ी को कप्तानी देने का ऐलान अचानक से हुआ था, जिसके बाद से फैन्स और खुद मुंबई टीम के कुछ खिलाड़ी खुश नहीं हैं। जिसका नजारा एक प्रमुख खिलाड़ी की इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है आज।
फैन्स का फूट पड़ा है गुस्सा
दूसरी ओर जैसे ही मुंबई टीम ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाने का ऐलान किया, वैसे ही फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। जहां लाखों की संख्या में फैन्स MI टीम को गालियां देने में लगे हैं, तो दूसरी ओर इस टीम को सोशल मीडिया अकाउंट को कई लाखों लोगों ने एक साथ अनफॉलो कर दिया है। वहीं MI टीम ने इस फैसले को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था और कप्तान बदलने का कारण बताया था।
सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ डाल दी इंस्टा स्टोरी
*IPL 2024 से मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे अब हार्दिक पांड्या।
*गुजरात की 2 सीजन कप्तानी करने वाले पांड्या की कुछ दिनों पहले हुई है घर वापसी।
*इस बीच MI टीम के सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी पर दिल टूटने वाली इमोजी लगाई।
*शायद रोहित की कप्तानी जाने से दुखी हैं SKY, इसलिए लगाई है ऐसी इंस्टा स्टोरी।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है सूर्यकुमार यादव ने आज
हार्दिक पांड्या को लेकर MI टीम का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
रोहित की कप्तानी में सबसे सफल टीम बनी थी MI
रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर का आगाज मुंबई टीम से नहीं किया था, लेकिन जैसे ही वो टीम में आए। वैसे ही हिटमैन और टीम दोनों की किस्मत बदल गई और फिर रोहित की कप्तानी में टीम को ट्रॉफी जीतने की आदत हो गई। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने अपने नाम कुल 5 IPL ट्रॉफी की थी, ऐसे में जिस तरह से हिटमैन को कप्तानी से हटाया गया है उससे फैन्स सबसे ज्यादा नाराज हैं।