BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हारिस रउफ भी हुए डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी का शिकार, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़ा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सबसे लंबा छक्का

#image_title

AUS vs PAK (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हालांकि अभी तक उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है। बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हारिस रउफ के खिलाफ 98 मीटर का छक्का जड़ा। यह छक्का अगर थोड़ा सा भी और ऊपर होता तो यह मैदान के बाहर चला जाता।

डेविड वार्नर ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 मीटर का छक्का जड़ा था। अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर आ गए हैं जिन्होंने 98 मीटर का छक्का पाकिस्तान के खिलाफ मारा।

बता दें, इस मैच में हरिस रउफ ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां ओवर फेकने आए थे। डेविड वार्नर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर यह गगनचुंबी छक्का जड़ा। खुद पाकिस्तानी गेंदबाज भी वार्नर के इस शॉट की जमकर प्रशंसा करने लगे।

हारिस रउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ओवर में लुटाए 24 रन

बता दें, डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर हारिस रउफ के खिलाफ उनके पहले ओवर में कुल 24 रन मारे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को काफी अच्छी शुरुआत दी है और अब यहां से देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बड़ा स्कोर बना सकती है।

पाकिस्तान को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दोनों टीमों ने कुल तीन मैच खेले हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच अपने नाम किया है।

Exit mobile version