Rajat Patidar (Image Credit- Disney+HotStar)
IPL में हर साल कई धाकड़ बल्लेबाज देखने को मिलते हैं, जिसमें से एक नाम बल्लेबाज Rajat Patidar का भी है। ऐसे में रजत की कई बार टीम इंडिया में भी एंट्री हुई है, लेकिन उनको कभी इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। वहीं अब अफ्रीका में कई खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू हुआ है, जिसमें एक और नाम जुड़ गया है। जिसे लेकर फैन्स भी आज काफी ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं अब।
Rajat Patidar थे IPL 2022 के सुपर स्टार
जी हां, IPL में Rajat Patidar अपनी बल्लेबाजी का जलवा RCB टीम से दिखाते हैं, जहां इस खिलाड़ी के लिए IPL 2022 सीजन काफी शानदार गया था। उसी के बाद ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। रजत ने IPL 2022 में RCB से कुल 8 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 333 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने एक शानदार शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए थे, लेकिन इस साल बल्लेबाज को निराशा हाथ लगी थी। जहां IPL 2023 पाटीदार चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। वहीं अब टीम को इस खिलाड़ी से IPL 2024 में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
Rajat Patidar के लिए आया आज मौका-मौका
*आज खेला जा रहा है टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनेड मैच।
*इस मैच के जरिए Rajat Patidar ने किया टीम इंडिया से वनडे प्रारूप में डेब्यू।
*अब इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों का हो चुका है डेब्यू।
*रजत से पहले बल्लेबाज साई सुदर्शन और रिंकू ने किया था इसी सीरीज में डेब्यू।
टीम इंडिया की कैप के साथ Rajat Patidar की तस्वीर
Rajat Patidar (Image Credit- Disney+HotStar)
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
तीसरे वनडे मैच के लिए कुछ प्रकार हैं दोनों टीमों की अंतिम 11
टीम इंडिया
साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका
टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।