BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हर विरोधी खिलाड़ी से बस लड़ाई करने की सोचते हैं Rashid Khan, लेकिन इस बार एक ना चली

हर विरोधी खिलाड़ी से बस लड़ाई करने की सोचते हैं Rashid Khan लेकिन इस बार एक ना चली

हर विरोधी खिलाड़ी से बस लड़ाई करने की सोचते हैं Rashid Khan लेकिन इस बार एक ना चली

(Image Credit- Instagram)

Rashid Khan की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने धाकड़ क्रिकेट खेला है इस टी20 वर्ल्ड कप में, जहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत विरोधियों को पछाड़ने के बाद अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन सेमीफाइनल में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं इस दौरान एक बार फिर से राशिद खान विरोधी खिलाड़ी से भिड़ गए और अब वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अफगान टीम ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में 1-1 मैच हार थी

जी हां, Rashid Khan एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था, वहीं ये टीम ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीती थी और 1 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गई थी। तो सुपर-8 में अफगान टीम को भारत के खिलाफ हार मिली थी, वहीं बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान की टीम ने जीत की कहानी लिखी थी। बस सेमीफाइनल में अफ्रीका के खिलाफ ये टीम अपने घटिया बल्लेबाजी के कारण हार गई।

इस बार Rashid Khan का गुस्सा कोई काम नहीं आया

*सेमीफाइनल मैच से Rashid Khan और Anrich Nortje का वीडियो हुआ वायरल।
*जहां राशिद खान को गेंद डालने के बाद Nortje उन्हें कुछ अपशब्द बोलते हुए नजर आए।
*जिसके बाद राशिद खान भी अफ्रीकी गेंदबाज को घूरने लगे, वहीं मामला काफी गर्म हो गया।
*वहीं इस लड़ाई के कुछ ही ओवर में बाद Anrich Nortje ने राशिद को बोल्ड कर दिया था।

Rashid Khan बस लड़ने ही वाल थे अफ्रीका के गेंदबाज से

View this post on Instagram

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

हार के बाद राशिद खान का पोस्ट हुआ सुपर वायरल

दूसरी ओर सेमीफाइनल मैच में मिली करारी हार के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम हद से ज्यादा इमोशनल हो गई थी, इस बीच टीम के कप्तान राशिद खान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी कुछ उदासी भरी तस्वीरें हैं, वहीं उन्होंने शानदार कैप्शन लिखकर फैन्स का दिल जीत लिया है। राशिद ने लिखा की- इस वर्ल्ड कप को हम याद रखेंगे, मुझे सभी पर बहुत गर्व है और अगली बार हम बतौर टीम दमदार वापसी करेंगे।

कप्तान का पोस्ट काफी ज्यादा ही इमोशनल है

View this post on Instagram

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

Exit mobile version